Shocking: रैपर बादशाह की कार का हुआ भीषण एक्सीडेंट, 50 गाड़ियों की अपास में हुई भिड़ंत

बॉलीवुड सिंगर और रैपर बादशाह की कार का पंजाब के लुधियाना में एक्सीडेंट होने की खबर प्रकाश में आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बादशाह लुधियाना में अपनी आनेवाली फिल्म के लिए शूटिंग करने गए हुए हैं और शूटिंग लोकेशन के पास ही ये हादसा हुआ.

रैपर बादशाह (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड सिंगर और रैपर बादशाह (Badshah) की कार का पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) में एक्सीडेंट (Car Accident) होने की खबर प्रकाश में आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बादशाह लुधियाना में अपनी आनेवाली फिल्म के लिए शूटिंग करने गए हुए हैं और शूटिंग लोकेशन के पास ही ये हादसा हुआ. घटना के बाद पता चला कि गाड़ी रैपर बादशाह की है. ये एक्सीडेंट राष्ट्रीय राजमार्ग 1 (National Highway 1) पर सरहिंद और मंडी गोबिंदगढ़ के बीच हुआ जिसे देखकर हर कोई स्तब्ध है.

जानकारी के अनुसार, एक कैंटर ने आर्मी ट्रक को टक्कर मार दी जिसके चलते 50 से भी ज्यादा गाड़ियों की आपस में भिड़ंत हो गई. ये भी पढ़ें: शबाना आजमी की कार का हुआ एक्सीडेंट, ड्राईवर के खिलाफ FIR दर्ज

पिंकविला पर छपी एक रिपोर्ट की मानें तो इस घटना में बादशाह की कार को भी काफी नुक्सान पहुंचा है. गनीमत रही कि इस हादसे में बादशाह को किसी तरह की चोट नहीं आई है. बादशाह यहां एमी विर्क (Ammy Virk) के साथ अपनी फिल्म के लिए शूट कर रहे थे. इस घटना को लेकर बादशाह की तरफ से अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है.

हाल ही में वेटरन एक्ट्रेस शबाना आजमी की भी कार का मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर एक्सीडेंट हुआ था जिसमें वो बुरी तरह से जख्मी हो गईं थी. अब बादशाह की कार का एक्सीडेंट होने की खबर मीडिया में आई है.

Share Now

\