राज कपूर की पत्नी कृष्णा राज कपूर का 1 अक्टूबर, सोमवार को मुंबई में निधन हो गया. इस खबर से कपूर परिवार गम में डूबा हुआ है. गौरतलब है कि मुंबई स्थित उनके घर पर उनके अंतिम दर्शन के लिए बॉलीवुड के कई सारे सेलेब्स पहुंचे जिनमें अमिताभ बच्चन, रानी मुखर्जी, करण जौहर, यान मुखर्जी, आलिया भट्ट समेत अन्य लोग मौजूद थे. सोशल मीडिया पर अब एक वीडियो देखने को मिला है जिसमें रानू मुखर्जी और करण जौहर अपने किसी दोस्त से बात करते हुए ठहाके मारकर हंसते हुए दिख रहे हैं.
सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें ये दोनों कृष्णा राज के निधन के मौके पर भी इस तरह से खुश नजर आ रहे हैं. अब इसे लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स काफी नाराज हो गए हैं.
Looks Straight from film Page3 at #KrishnaRajkapoor funeral,see @karanjohar laughing with Rani M @aamir_khan @aliaa08 . #Shame But nobody will condemn for sure.👍 @navikakumar @ShefVaidya @JagratiShukla29 @DrGPradhan @TarekFatah @amritabhinder @trehan_barkha @SureshNakhua pic.twitter.com/wOvShFuibc
— Neetu ❤ (@NeetalSengar) October 2, 2018
वीडियो देखने के बाद ट्विटर यूजर्स भड़क उठे हैं. उनका कहना है कि इन सेलिब्रिटीज को कुछ तो शर्म आनी चाहिए.
So you mean to say in 21st century..if a person is 10 year old while dying you should mourn else you should celebrate? The point is they are inside a house where a death has taken place and are expected to maintain decorum..don't try to hide it under cloak of privacy.
— nikhil (@135nik) October 3, 2018
Same thing will happen in their funerals too.
— Sai Sakthi (@ModijiForever) October 3, 2018
This is shameful. But unfortunately it has become a practice. In many funerals people r not serious about the dead soul n crack jokes chat on mobile.
— Dr Krish (@krish2306) October 3, 2018
It's filmi style mourning.
Sab chalta hai yaar jaha.
Pathar ke log hain, Pathar ke Dil hai jaha
Walah! main to shayar ban gaya 🤔
— India Maange More! (@vishalgupta_in) October 4, 2018
These filmi idiots are hypocrites of the highest order. One can't expect any civility from them.
— Ramanathan KS (@ramanathanks) October 2, 2018
इस विषय पर अपना क्रोध व्यक्त करते हुए लोगों ने कहा कि उनके निधन पर भी इसी तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिलेगी. इस तरह के वीडियोज को देखने के बाद लोगों ने इसकी निंदा की है और इसे बेहद शर्मनाक बताया है.