रंगोली चंदेल का सोनी राजदान पर पलटवार, कहा- गुस्साए महेश भट्ट ने कंगना रनौत पर फेंका था चप्पल
कंगना रनौत के बचाव में उनकी बहन रंगोली रनौत ने बयान देते हुए महेश भट्ट की पत्नी और आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान को ये जवाब दिया है
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के बेबाक बयानों ने एक बार फिर बॉलीवुड की गलियारों में विवाद खड़ा कर दिया है. अब उनके बचाव में उनकी बहन रंगोली चंदेल भी आ गई हैं. रंगोली ने महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) की पत्नी और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मां सोनी राजदान (Soni Razdan) के खिलाफ ट्विटर पर शब्दों का वार करते हुए एक के बाद एक कई सारे ट्वीट कर उन्हें जवाब दिया है.
रंगोली ने ट्विटर पर सोनी राजदान को टैग करते हुए लिखा, "प्यारी सोनी जी, महेश भट्ट ने कंगना को ब्रेक नहीं दिया, अनुराग बासु (Anurag Basu) ने दिया. महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) उनकी ब्रदर्स प्रोडक्शन हाउस में क्रिएटिव डायरक्टर्स के तौर पर काम करते हैं."
ये भी पढ़ें: आलिया भट्ट- रणबीर कपूर पर फिर भड़की कंगना रनौत, कहा- बच्चे हैं कि डंब हैं !
"कृपया ध्यान दें कि वो उस प्रोडक्शन हाउस के मालिक नहीं हैं, वो लम्हे (Woh Lamhe) के बाद कंगना ने उनकी लिखी हुई फिल्म 'धोखा' (Dhokha) को करने से मना कर दिया. इस फिल्म में वो उन्हें एक सुसाइड बोम्बर का रोल करवाना चाहते थे. लेकिन वो उनपर इतने गुस्सा हो गए कि उन्होंने अपने दफ्तर में उन्हें चिल्लाया."
आगे बताते हुए रंगोली ने कहा, "...वो लम्हे प्रीव्यू थिएटर में उन्होंने कंगना पर चप्पल फेंकी और उन्हें उनकी ही फिल्म देखने नहीं दी. वो रात भर रोई."
आपको बता दें कि हाल ही में कंगना रनौत ने आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उनपर कई सारे आरोप लगाए थे. इस बात को लेकर अब उनकी मां सोनी राजदान भड़क उठी और उन्होंने ट्विटर पर कंगना को फटकार लगाई. इसके बाद रंगोली भी इस विवाद में कूद पड़ीं और सोनी राजदान को इन ट्वीट्स के जरिए जवाब दिया.