Ranbir-Alia Engagement Card Viral: बॉलीवुड की पॉपुलर जोड़ी रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर एक नई अफवाह फैली है जिसे देखकर फैंस हैरान हैं. फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप पर रणबीर-आलिया की सगाई का कार्ड वायरल किया जा रहा है और इसी के साथ इसमें दावा किया गया कि ये दोनों 22 जनवरी, 2020 को उमेद भवन पैलेस, जोधपुर में सगाई करने जा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर लोगों ने कार्ड की शेयर करते हुए कहा कि रणबीर और आलिया वाकई अपने रिश्ते को आगे ले जाते हुए शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
WHAT! #RanbirKapoor and #AliaBhatt to finally get married#RanbirAlia 🤣 pic.twitter.com/W1dkdX0g9M
— Bello King Khan🤴 (@Bellokingkhan) October 21, 2019
What's happening ?!!!!! 🤔🤔🤔#RanbirKapoor #AliaBhatt pic.twitter.com/9GieOrNSjU
— Rk❤ (@Khloudii5) October 21, 2019
एक मीडिया चैनल ने ट्विटर पर कार्ड को शेयर करते हुए कहा कि रणबीर-आलिया वाकई सगाई करने जा रहे हैं.
Alia Bhatt, Ranbir Kapoor to get engaged on January 22, invitation cards are out! See photo#AliaBhatt #RanbirKapoor @aliaa08 @Tutejajoginder @RanveerOfficial @rameshlaus https://t.co/5a9nP9Qh8Y
— NewsX (@NewsX) October 21, 2019
मीडिया में ये खबर आने के बाद जब इसकी पुष्टि की गई तो पाया गया कि खबर पूरी तरह से झूठी है.
द क्विंट की रिपोर्ट के अनुसार, आलिया के करीबी सूत्रों ने इस सगाई के कार्ड को नकली बताते हुए रणबीर के साथ उनकी शादी की खबर का खंडन किया है.
ये भी पढ़ें: VIDEO: रणबीर कपूर को तौलिये में देखना चाहती हैं नुसरत भरूचा, आलिया भट्ट के सामने कह दी ऐसी बात
LOL Congratulations, #AliaBhatt’s name is spelt wrong though...and the date 22TH 😂#RanbirKapoor #RanbirAlia #Jodhpur #UmaidBhavanPalace pic.twitter.com/cZujVHJwgJ
— Tanisha G (@TwinMomTravels) October 21, 2019
इसी के साथ वायरल वेडिंग कार्ड में कई ऐसी गलतियां देखने को मिली हैं जिससे पता चलता है कि ये कार्ड किसी शरारती तत्व द्वारा बनाई गई है. कार्ड में आलिया का नाम 'Aliya' लिखा गया है जबकि उसकी सही स्पेलिंग 'Alia' है. इसी के साथ उसमें उनके पिता का नाम महेश भट्ट की जगह मुकेश भट्ट लिखा गया है.