रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की सगाई का कार्ड हुआ Viral, फेक न्यूज ने फैंस को किया हैरान
रणबीर-आलिया और उनकी सगाई का वायरल कार्ड (Photo Credits: Instagram/File Photo)

Ranbir-Alia Engagement Card Viral: बॉलीवुड की पॉपुलर जोड़ी रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर एक नई अफवाह फैली है जिसे देखकर फैंस हैरान हैं. फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप पर रणबीर-आलिया की सगाई का कार्ड वायरल किया जा रहा है और इसी के साथ इसमें दावा किया गया कि ये दोनों 22 जनवरी, 2020 को उमेद भवन पैलेस, जोधपुर में सगाई करने जा रहे हैं.

सोशल मीडिया पर लोगों ने कार्ड की शेयर करते हुए कहा कि रणबीर और आलिया वाकई अपने रिश्ते को आगे ले जाते हुए शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.

एक मीडिया चैनल ने ट्विटर पर कार्ड को शेयर करते हुए कहा कि रणबीर-आलिया वाकई सगाई करने जा रहे हैं.

मीडिया में ये खबर आने के बाद जब इसकी पुष्टि की गई तो पाया गया कि खबर पूरी तरह से झूठी है.

रणबीर और आलिया की सगाई का वायरल कार्ड (Photo Credits: File Photo)

द क्विंट की रिपोर्ट के अनुसार, आलिया के करीबी सूत्रों ने इस सगाई के कार्ड को नकली बताते हुए रणबीर के साथ उनकी शादी की खबर का खंडन किया है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: रणबीर कपूर को तौलिये में देखना चाहती हैं नुसरत भरूचा, आलिया भट्ट के सामने कह दी ऐसी बात

इसी के साथ वायरल वेडिंग कार्ड में कई ऐसी गलतियां देखने को मिली हैं जिससे पता चलता है कि ये कार्ड किसी शरारती तत्व द्वारा बनाई गई है. कार्ड में आलिया का नाम 'Aliya' लिखा गया है जबकि उसकी सही स्पेलिंग 'Alia' है. इसी के साथ उसमें उनके पिता का नाम महेश भट्ट की जगह मुकेश भट्ट लिखा गया है.