Ramlila 2021 in Ayodhya: नवरात्री के मौके पर दूरदर्शन पर नजर आएगी अयोध्या की रामलीला, जानिए कौन-कौन से कलाकार आएंगे नजर

दूरदर्शन पर आज शाम 7 बजे से लेकर 10 बजे के बीच रामलीला का लाइव प्रसारण किया जाएगा. जिसमें कई भोजपुरी और बॉलीवुड सितारें अपना दम दिखाते दिखाई देंगे. जिन्हें देखने के बाद आपको अपने बीते दिन याद आ जाए.

अयोध्या की रामलीला में नजर आने वाले सितारें (Photo Credits: Instagram)

रामलीला (Ramlila) हमेशा से ही हमारे दिलों के बेहद करीब रहा है. महाकाव्य का हर किरदार जीवन में एक सीख देता है. अलग- अलग मोहल्ले और शहरों में रामलीला होना आम बात है. लेकिन कोरोना काल के दौरान अगर आप बिना कहीं जाए ही रामलीला का आनंद लेना चाहते है तो आपके पास एक सुनहरा मौका है. क्योंकि दूरदर्शन पर आज शाम 7 बजे से लेकर 10 बजे के बीच अयोध्या में होने जा रही रामलीला का लाइव प्रसारण किया जाएगा. जो 5 अक्टूबर से लेकर 15 अक्टूबर तक चलेगा. जिसमें कई भोजपुरी और बॉलीवुड सितारें अपना दम दिखाते दिखाई देंगे. जिन्हें देखने के बाद आपको अपने बीते दिन याद आ जाए.

आपको बता दे कि इस रामलीला का उद्घाटन समारोह अयोध्या में किया जा रहा है. जिसे प्रदेश के संस्कृति और पर्यटन मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी की मौजूदगी में किया जाएगा. जहां कई सितारें भी मौजूद रहेंगे. तो जानिए जानते है कौन कौन से किरदार शो में नजर आने जा रहें हैं.

रवि किशन- परशुराम

भाग्यश्री- सीता

विन्दु दारा सिंह- हनुमान

शाहबाज़ खान- रावण

ऋतू शिवपुरी- कौशल्या

असरानी- नारद

शक्ति कपूर- अहिरावण

रजा मुराद- कुम्भकरण

फिलहाल इस रामलीला में राम और लक्ष्मण किरदार कौन निभाता दिखाई देगा ये साफ नहीं हो पाया है. लेकिन जिस तरह के नामी कलाकार इस रामलीला से जुड़े है उन्हें जानने के बाद हर कोई इन्हें देखने के लिए उत्साहित तो जरूर हो रहा है.

 

Share Now

\