Raid 2 Box Office Collection Day 9: दूसरे शुक्रवार को भी बरकरार रही 'रेड 2' की रफ्तार, अजय देवगन की फिल्म ने ली 100 करोड़ क्लब में एंट्री
अजय देवगन स्टारर 'रेड 2' बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्मेंस दे रही है. फिल्म ने अपने दूसरे शुक्रवार यानी रिलीज के नौवें दिन 5.01 करोड़ रुपये की कमाई की है. यह कलेक्शन गुरुवार (5.33 करोड़) के बेहद करीब है, जो कि दर्शकों के मजबूत रिस्पॉन्स और फिल्म की पकड़ को दर्शाता है.
Raid 2 Box Office Collection Day 9: अजय देवगन स्टारर 'रेड 2' बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्मेंस दे रही है. फिल्म ने अपने दूसरे शुक्रवार यानी रिलीज के नौवें दिन 5.01 करोड़ रुपये की कमाई की है. यह कलेक्शन गुरुवार (5.33 करोड़) के बेहद करीब है, जो कि दर्शकों के मजबूत रिस्पॉन्स और फिल्म की पकड़ को दर्शाता है. अब तक फिल्म की कुल कमाई 103.90 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है. ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि 'रेड 2' का यह steady hold शनिवार और रविवार को अच्छी ग्रोथ के संकेत देता है. यानी वीकेंड में फिल्म के कलेक्शन में एक बार फिर उछाल देखने को मिल सकता है. Raid 2 Review: सत्ता, भ्रष्टाचार और सस्पेंस का घमासान, 'रेड 2' में रितेश देशमुख और अजय देवगन की काटे की टक्कर!
राज कुमार गुप्ता के डायरेक्शन में बनी 'रेड 2' 2018 की हिट फिल्म 'रेड' का सीक्वल है. इस बार भी अजय देवगन आयकर अफसर अमय पटनायक के रोल में नजर आ रहे हैं. उनके साथ फिल्म में वाणी कपूर, सौरभ शुक्ला और अमित सियाल अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म की कहानी एक बार फिर सिस्टम की भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ खड़े एक ईमानदार अफसर की है, जिसे देखने दर्शक थिएटर्स का रुख कर रहे हैं.
'रेड 2' का कारोबार:
'रेड 2' का 100 करोड़ क्लब में शामिल होना दिखाता है कि आज भी कंटेंट और परफॉर्मेंस के दम पर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लंबी रेस दौड़ सकती हैं.