जन्मदिन विशेष: जब राधिका आप्टे का एमएमएस हुआ था लीक, बोल्ड सीन्स से दर्शकों को किया हैरान
राधिका आप्टे हाल ही में नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ में नजर आईं थी
राधिका आप्टे आज अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं. राधिका बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से हैं जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और संघर्ष से अपने लिए इंडस्ट्री में जगह बनाई. राधिका ने अपने करियर में ढ़ेर सारी फिल्मों में काम किया और अब भी कर रही हैं. इन फिल्मों में उनका बोल्ड अंदाज ही उनकी पहचान बन गया. आइए आपको बताते हैं राधिका की फिल्मों के उन्हीं सीन्स के बारे में जिसे देखकर खुद ऑडियंस भी हैरान रह गई थी.
ये बात 2015 की है जब राधिका का टैलेंट दर्शकों को भा गया और फिल्म इंडस्ट्री में वो अपनी पहचान बना रहीं थी. इसी दौरान उनका एक बोल्ड वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गया था जिसके चलते उन्हें काफी विवाद सहना पड़ा. लेकिन राधिका ने हार नहीं मानीं और अपने काम को पूरी इमानदारी के साथ करती गईं.
यही वजह भी है कि आज राधिका को उनके लुक्स के साथ ही उनकी एक्टिंग के लिए ज्यादा सराहा जाता है.
वरुण धवन-हुमा कुरैशी की फिल्म 'बदलापुर' के एक सीन में राधिका सेमी न्यूड नजर आईं थी. ये सीन फिल्म की स्टोरी का ये एहम हिस्सा भी था.
फिल्म 'हंटर' से भी राधिका का एक किसिंग सीन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.
फिल्म 'मांझी द माउंटेन मैन' में राधिका ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ भी हॉट सीन दिया था.
फिल्म 'पार्चेड' से राधिका का एक सीन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हुआ था. इस सीन में राधिका न्यूड नजर आईं जिसके चलते फैंस खुद उनके इस बोल्ड अवतार से हैरान रह गए थे.
फिल्मों के साथ ही राधिका इन दिनों वेब सीरीज में अपने काम के लिए हर तरफ छाई हुईं हैं. अनुराग कश्यप की फिल्म 'लस्ट स्टोरीज' में उनके बोल्ड सीन्स और डायलॉग्स भी काफी पॉपुलर हुए.
आपको बता दें कि इन दिनों राधिका को लेकर सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि वो नेटफ्लिक्स की सबसे पसंदीदा कलाकार हैं. इसलिए उन्हें नेटफ्लिक्स के हर शो के लिए कास्ट किया जा रहा है.