पुलवामा आतंकी हमले पर भड़के सलमान खान ने आतिफ असलम को किया फिल्म से बाहर !
ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने 18 फरवरी को घोषणा करते हुए भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को पूरी तरह से बैन कर दिया है
पुलवामा (Pulwama) में सीआरपीएफ (CRPF) के जवानों पर हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोड़ कर रख दिया है. इस हमले से देशभर के लोगों में आक्रोश है और इसलिए अब हर तरह पाकिस्तान (Pakistan) का बहिष्कार भी पुरजोर आवाज में किया जा रहा है. बीते दिनों 18 फरवरी, सोमवार को खबर आई कि ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (All India Cine Workers Association) ने भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को पूरी तरह से बैन करने की घोषणा की. इसी के साथ फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लाइज (Federation of Western India Cine Employees) ने भी पाकिस्तानी कलाकारों को न काम देने का और न ही उनके साथ काम करने का फैसला किया.
अब सलमान खान (Salman Khan) भी पाकिस्तानी कलाकारों के विरोध में मैदान में उतर आए हैं. उनकी होम प्रोडक्शन में बन रही फिल्म 'नोटबुक' (Notebook) से प्रनुतन बहल और जहीर इकबाल बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. इस फिल्म के सॉन्ग के लिए आतिफ अस्लम को पसंद किया गया था. लेकिन पुलवामा हमले के बाद सलमान ने कड़े शब्दों में फिल्म की टीम को निर्देशन दिया है कि वो नए गायक की तलाश करें और फिल्म के सॉन्ग को किसी अन्य सिंगर की आवाज में रिकॉर्ड करें.
हालांकि इस खबर को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि सलमान ने अपनी टीम को ये बदलाव करने का निर्देश दे दिया है.
सलमान खान ने शहीद सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजली देते हुए ट्विटर पर एक ट्वीट भी किया था. उन्होंने लिखा, "हमारे परिवार की रक्षा करने वाले हमारे शहीद सैनिकों के परिवारवालों के साथ मेरी संवेदनाएं. आप भारत के लिए खड़े रहते हैं."
बात करें फिल्मों की तो सलमान खान ही इस ईद पर अपनी फिल्म 'भारत' रिलीज करेंगे. इस फिल्म में दिशा पटानी और सुनील ग्रोवर भी नजर आएंगे.