पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) को लेकर एक तरफ जहां फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई छोटे बड़े कलाकारों ने ट्विटर पर अपना क्रोध व्यक्त किया था वहीं टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Oolta Chashma) की बबिजता जी उर्फ मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) का एक ट्वीट देखने को मिला था जिसे पढ़ने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. इस ट्वीट में लिखा था, "अगर पाकिस्तान ने हमला कर दिया तो क्या हो गया? हमारे देश के जवानों का तो काम ही है हमारी सेवा करना और ऐसे में अगर उनकी मौत हो भी जाए तो कोई बड़ी बात नहीं है. यही वजह है कि हमारे जवान फौज में भर्ती होते हैं."
इस ट्वीट को पढ़ने के बाद लोग काफी नाराज हो उठे और मुनमुन को ट्विटर पर जमकर ट्रोल करने लगे. इतना ही नहीं लोगों ने उन्हें देशद्रोही तक करार दे दिया. इसके बाद अब खुद मुनमुन ने इस ट्वीट के पीछे की सच्चाई बताई है. उन्होंने इस ट्वीट पर अपनी हैरानी व्यक्त करते हुए कहा कि ये उनका असली ट्वीट नहीं बल्कि फर्जी ट्वीट है.
वायरल (viral) ट्वीट पर अपनी सफाई पेश करते हुए मुनमुन दत्ता ने ट्विटर पर लिखा, "पुलवामा हमले पर मेरे नाम से इन फर्जी बयानों पर मेरी नजर पड़ी. ट्विटर पर लोग सच जानते हैं और मेरे ट्वीट्स को उन्होंने देखा है लेकिन ये तो हद ही हो गई. इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगी. यकीनन किसी पागल बेरोजगार को मेरे नाम से विवाद पैदा करके पैसा कमाना होगा."
I have been suddenly seeing these #fake quotes in my name about the #PulwamaAttack . People in Twitter knows the truth, have seen my tweets but this is too much. Sorting legal actions against it. M sure some retarded jobless wanted to create controversy in my name. pic.twitter.com/q1x1dAivPj
— Munmun Dutta (@moonstar4u) February 25, 2019
उन्होंने एक और ट्वीट करके लिखा, "इस फोटो में जो आईडी है वो मेरी असली इंस्टाग्राम हैंडल है. 5 दिनों पहले मैंने इसपर कुछ फोटोज पोस्ट की थी इसी हैशटैग के साथ. इन फोटोज को फोटोशॉप करके अभद्र बयान के साथ जोड़ा गया है."
The id in the picture is my verified Instagram handle. I had posted couple of pictures 5 days ago with the same hashtags . The picture has been conveniently photoshopped and removed and replaced with this disgusting quote. 👇🏻 pic.twitter.com/X2GrCeoXXa
— Munmun Dutta (@moonstar4u) February 25, 2019
अब मुनमुन दत्ता के इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर एक बार फिर लोग उनके सपोर्ट में आ गए हैं और सच जानने के बाद अब उनकी सराहना कर रहे हैं.