पुलवामा हमले पर 'बबिता जी' के फर्जी ट्वीट ने उन्हें बनाया देशद्रोही? अब सामने आई बड़ी सच्चाई
मूनमून दत्ता (Photo Credits: Instagram)

पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) को लेकर एक तरफ जहां फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई छोटे बड़े कलाकारों ने ट्विटर पर अपना क्रोध व्यक्त किया था वहीं टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Oolta Chashma) की बबिजता जी उर्फ मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) का एक ट्वीट देखने को मिला था जिसे पढ़ने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. इस ट्वीट में लिखा था, "अगर पाकिस्तान ने हमला कर दिया तो क्या हो गया? हमारे देश के जवानों का तो काम ही है हमारी सेवा करना और ऐसे में अगर उनकी मौत हो भी जाए तो कोई बड़ी बात नहीं है. यही वजह है कि हमारे जवान फौज में भर्ती होते हैं."

इस ट्वीट को पढ़ने के बाद लोग काफी नाराज हो उठे और मुनमुन को ट्विटर पर जमकर ट्रोल करने लगे. इतना ही नहीं लोगों ने उन्हें देशद्रोही तक करार दे दिया. इसके बाद अब खुद मुनमुन ने इस ट्वीट के पीछे की सच्चाई बताई है. उन्होंने इस ट्वीट पर अपनी हैरानी व्यक्त करते हुए कहा कि ये उनका असली ट्वीट नहीं बल्कि फर्जी ट्वीट है.

वायरल (viral) ट्वीट पर अपनी सफाई पेश करते हुए मुनमुन दत्ता ने ट्विटर पर लिखा, "पुलवामा हमले पर मेरे नाम से इन फर्जी बयानों पर मेरी नजर पड़ी. ट्विटर पर लोग सच जानते हैं और मेरे ट्वीट्स को उन्होंने देखा है लेकिन ये तो हद ही हो गई. इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगी. यकीनन किसी पागल बेरोजगार को मेरे नाम से विवाद पैदा करके पैसा कमाना होगा."

उन्होंने एक और ट्वीट करके लिखा, "इस फोटो में जो आईडी है वो मेरी असली इंस्टाग्राम हैंडल है. 5 दिनों पहले मैंने इसपर कुछ फोटोज पोस्ट की थी इसी हैशटैग के साथ. इन फोटोज को फोटोशॉप करके अभद्र बयान के साथ जोड़ा गया है."

अब मुनमुन दत्ता के इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर एक बार फिर लोग उनके सपोर्ट में आ गए हैं और सच जानने के बाद अब उनकी सराहना कर रहे हैं.