सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की अपनी 'बाथरूम सेल्फी', देखें तस्वीर

सोशल मीडिया पर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपनी एक सेल्फी शेयर की जिसे उन्होंने एयरप्लेन के बाथरूम में खींचा था

प्रियंका चोपड़ा (Photo Credits : Instagram)

प्रियंका चोपड़ा इन दिनों निक जोनस के साथ अपने अफेयर के चलते सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. हाल ही में वह निक, परिणीति और अपने कुछ दोस्तों के साथ गोवा में क्वालिटी टाइम स्पेंड करने  के लिए गई थी. बीती रात वह दुबई के लिए रवाना हो गई. उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट भी किया था. सोशल मीडिया पर प्रियंका ने अपनी एक सेल्फी शेयर की जिसे उन्होंने एयरप्लेन के बाथरूम में खींचा था. इस तस्वीर में प्रियंका ने एक ब्लैक टॉप और ब्लू जीन्स पहन रखी थी. वह काफी खूबसूरत भी लग रही थी.

उन्होंने इस तस्वीर को अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी के रूप में शेयर किया. उन्होंने लिखा कि, "एयरप्लेन के बाथरूम में सेल्फी लेना जरुरी होता है."

प्रियंका चोपड़ा (Photo Credits : Instagram)

 

अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका को जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म 'भारत' में देखा जाएगा. इस फिल्म में दिशा पाटनी और सुनील ग्रोवर को भी अहम भूमिका में देखा जाएगा. यह फिल्म साल 2019 में ईद के मौके पर रिलीज होगी. इसके अलावा प्रियंका शोनाली बोस की फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में भी नजर आएंगी. इस फिल्म में जायरा वसीम और फरहान अख्तर भी अहम रोल में दिखेंगे. जायरा वसीम आयशा चौधरी की भूमिका में नजर आएंगी. प्रियंका और फरहान जायरा के मां-बाप का किरदार निभाते हुए दिखेंगे. लम्बे समय से प्रियंका ने कोई बॉलीवुड फिल्म नहीं की थी. अब दर्शक बड़े पर उनकी वापिसी के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Share Now

\