प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस आज दिल्ली में होस्ट करेंगे ग्रैंड रिसेप्शन, ये रही कम्पलीट डिटेल्स

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी का कार्यक्रम बेहद शानदार ढंग से जोधपुर में संपन्न हुआ.

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस (Photo Credit-Yogen Shah)

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) की शादी का कार्यक्रम बेहद शानदार ढंग से जोधपुर (Jodhpur) में संपन्न हुआ. शादी हिंदू (Hindu) और क्रिस्चियन (Christian) रिती रिवाज का पालन करते हुए हुई. यहां निक के पिता केविन पॉल जोनस (Kevin Paul Jonas) ने प्रियंका के पिता अशोक चोपड़ा (Ashok Chopra) की जगह लेते हुए सभी रस्मों को अदाई की. 1 दिसंबर को ईसाई रिती रिवाज से शादी हुई जिसके बाद परिवारवालों ने फॅमिली फोटो के लिए पोज किया और साथ ही निक और प्रियंका के लिए स्पीच भी दिया.

अगले दिन 2 दिसंबर को हिंदू रिती रिवाज से शादी का कार्यक्रम संपन्न किया गया. अब ये दोनों आज दिल्ली (Delhi) में अपना ग्रैंड रिसेप्शन (Grand Reception) होस्ट करेंगे. मीडिया में आई जानकारी के मुताबिक, इसके लिए कई बड़े मेहमानों को आमंत्रण दिया गया है. प्रियंका और निक 3 दिसंबर की दोपहर को रिसेप्शन के लिए जोधपुर से दिल्ली रवाना हुए. वहीं जोधपुर एयरपोर्ट से उनकी फोटोज भी देखने को मिली थी.

अब हम आपको प्रियंका और निक की रिसेप्शन पार्टी से जुड़ी कुछ अहम बातें बताने जा रहे हैं, जिन्हें आपको भी जान लेना चाहिए.

रिसेप्शन वेन्यू

प्रियंका और निक की शादी की रिसेप्शन पार्टी दिल्ली के ताज होटल (Taj Hotel) स्थित दरबार हॉल (Durbar Hall) में रखी गई है. इस हॉल में 1000 लोगों के बैठने की कैपेसिटी है. इस भव्य हॉल को आज निक और प्रियंका के इस शाही इवेंट के लिए बुक किया गया है. रिसेप्शन पार्टी आज रात 8 बजे से शुरू होगी. सोशल मीडिया पर रिसेप्शन पार्टी का इनविटेशनकार्ड भी देखने को मिला था.

मेहमानों को लेकर की गई खास तैयारियां

इंडिया टुडे की खबर के अनुसार, प्रियंका और निक की दिल्ली रिसेप्शन पार्टी में उनके उनके दोस्त और परिवारवाले मौजूद होंगे. अब क्योंकि प्रियंका के परिवार के ज्यादातर लोग दिल्ली में रहते हैं, इसलिए शादी की रिसेप्शन परती भी वहीं होस्ट की गई है. इस पार्टी में फैमिली मेंबर्स के अलावा जानेमाने फैशन डिजाइनर्स, पॉलिटिशियन और उद्योगपति नजर आएंगे. मीडिया में ये खबर भी सुनने को मिल रही है कि यहां प्रधानमंत्री भी शरीक हो सकते हैं. इसी के साथ रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को भी न्योता भेजा गया है. संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के इस पार्टी में आने की उम्मीद भी जताई जा रही है.

इस ऑउटफिट में नजर आएंगी प्रियंका और निक

गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा ने अपनी शादी के समारोह में खूबसूरत लहंगा पहना था. यहां वो अबू जानी (Abu Jani) के खूबसूरत लहंगे में दिखीं. इसी के साथ संगीत सेरेमनी में वो सब्यसाची मुखर्जी (Sabyasachi Mukherjee) और संदीप खोसला (Sandeep Khosla)की डिजाइन की हुई ऑउटफिट में नजर आईं. अब खबर है कि प्रियंका रिसेप्शन पार्टी में अबू जानी, संदीप खोसला या फिर सब्यसाची मुखर्जी के ड्रेस में नजर आ सकती हैं.

 

Share Now

\