प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस के लिए स्पेशल है आज का दिन, हुई थी 'पहली मुलाकात', देखें photo

निक जोनस ने प्रियांका चोपड़ा के लिए इंस्टाग्राम पर एक स्पेशल पोस्ट लिखकर इस दिन को सेलिब्रेट किया है

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस (Photo Credits: Instagram)

निक जोनस (Nick Jonas) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के लिए आज का दिन बेहद स्पेशल है. आज ही एक दिन एक साल पहले इन दोनों की आपस में पहली मुलाकात हुई थी. निक ने अपने इस खूबसूरत दिन को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर प्रियंका के लिए अपना पोस्ट डैडीकैट किया है. इस पोस्ट में निक ने बताया कि आज ही के दिन वो अपने दोस्तों के साथ हॉलीवुड में 'ब्यूटी एंड द बीस्ट' देखने गए थे. इन दोस्तों में एक महिला ऐसी थी जो उनकी बेस्ट फ्रेंड बन गईं, उनकी खूबसूरत पत्नी.

निक ने फोटो पोस्ट करके आगे लिखा, "तुम्हारे साथ बिताए हुए अपने सफर को लेकर बहुत खुश हूं. तुम मेरे चेहरे पर मुस्कान लाती हो और मुझे अपना बेस्ट वर्जन बनने के लिए प्रेरित करती हो. तुम्हारा पति बनकर मैं गर्व महसूस करता हूं. आई लव यू प्रियंका चोपड़ा."

निक के इस पोस्ट को पढ़कर प्रियंका बेहद खुश हो गईं और कमेंट किया, "मेरे साथ सबसे खूबसूरत चीज अगर कोई हुई है तो वो तुम हो. आई लव यू."'

निक ने अपने इस पोस्ट के साथ कान फिल्म फेस्टिवल 2019 (Cannes Film Festival) से प्रियंका के साथ अपनी रोमांटिक फोटो शेयर की. आपको बता दें कि प्रियंका और निक ने पिछले साल अगस्त में एक दूसरे से रोका कर लिया था. इसके बाद दिसंबर में इन्होंने हिंदू और क्रिस्चियन रीति रिवाज से शादी की.

Share Now

\