प्रियंका चोपड़ा को पति निक जोनस से मिला ये स्पेशल क्रिसमस गिफ्ट

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को उनके पति निक जोनस से एक अनोखा तोहफा मिला है जिसे पाकर प्रियंका बहुत उत्साहित हैं. प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें उनके चेहरे को हाव-भावों को देखकर समझा जा सकता है कि प्रियंका को निक का दिया यह तोहफा कितना पसंद आया है.

प्रियंका चोपड़ा को पति निक जोनस से मिला ये स्पेशल क्रिसमस गिफ्ट
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस (Photo Credits: Instagram)

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को उनके पति निक जोनस (Nick Jonas) से एक अनोखा तोहफा मिला है जिसे पाकर प्रियंका बहुत उत्साहित हैं. निक ने प्रियंका को क्रिसमस (Christmas) पर एक स्नोमोबाईल (बर्फ पर चलने वाली इलेक्ट्रॉनिक गाड़ी) तोहफे के रूप में दिया है और प्रियंका इसे पाकर खूब खुश हैं.

प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें उनके चेहरे को हाव-भावों को देखकर समझा जा सकता है कि प्रियंका को निक का दिया यह तोहफा कितना पसंद आया है. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "सांता ने मुझे यह बैट मोबाइल दिया है. मेरे पति मुझे बखूबी समझते हैं. धन्यवाद और प्यार. हैशटैगक्रिसमस."

निक के लिए उनकी पत्नी का हंसता-मुस्कुराता चेहरा ही उनके लिए क्रिसमस का तोहफा है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है जिसमें प्रियंका अपने नए स्नोमोबाल पर बैठकर मुस्कुराते हुए पोज देती नजर आ रही हैं. इसके कैप्शन में निक ने लिखा है, "उसकी मुस्कुराहट को देखने से बेहतर और कुछ भी नहीं है. हैशटैगक्रिसमस."


संबंधित खबरें

Priyanka Chopra Beach Look: प्रियंका चोपड़ा ने बिकिनी में शेयर की तस्वीरें, बेटी मालती और पति निक जोनस के साथ मना रहीं छुट्टियां (View Pics)

SSMB 29 Story Leak: महेश बाबू बने रहस्यमयी एक्सप्लोरर, तंजानिया में शूट होगी राजामौली की इंडियाना जोन्स जैसी फिल्म

Priyanka-Nick Romantic Video: समंदर किनारे रोमांटिक हुए प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास, वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा; 'आप मेरे हो'

Rohit Sharma Special Milestone: आज ही के दिन रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2019 में जड़ा था एक ही संस्करण में पांचवां शतक, ये खास कारनामा करने वाले बने थे पहले बल्लेबाज़

\