हिंदी सिनेमा के बारें प्रियंका चोपड़ा ने कही यह शर्मनाक बात, देखें वीडियो
अमेरिकन टीवी शो 'क्वॉन्टिको' से हॉलीवुड में शौहरत पानेवाली भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा एकबार फिर फैन्स के गुस्से का सामना कर रही है. प्रियंका चोपड़ा ने विदेशी मंच पर हिंदी सिनेमा के बारे में शर्मनाक बयान दिया है.
मुंबई: अमेरिकन टीवी शो 'क्वॉन्टिको' से हॉलीवुड में शौहरत पानेवाली भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा एकबार फिर फैन्स के गुस्से का सामना कर रही है. प्रियंका चोपड़ा ने विदेशी मंच पर हिंदी सिनेमा के बारे में शर्मनाक बयान दिया है. जिसकी वजह से फैंस का गूस्सा उनपर फूट पड़ा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में प्रियंका एक महिला पत्रकार से बातचीत के दौरान भारतीय सिनेमा के लिए अपशब्द कह रही हैं. प्रियंका ने कहा “इंडियन फिल्म्स इज ऑल अबाउट हिप्स एंड बूब्स.” प्रियंका एक बार नहीं कई बार ये बयान दोहराती हैं. इसके अलावा वो कुछ मूव और इशारें करते हुए भी विडियो में नजर आ रही है. प्रियंका के इस बयान के बाद इंटरनेट यूजर्स ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई है.
इस विडियो के बाद यूज़र्स ने प्रियंका चोपड़ा पर कैसे-कैसे कॉमेंट किए है:
प्रियंका चोपड़ा शो 'क्वांटिको 3' में हिंदू आतंकवाद दिखाए जाने से खूब ट्रोल हुई थी. 'क्वांटिको' के हाल के एक एपिसोड में भारतीयों को आतंकवादी के तौर पर दिखाया गया था. इसके बाद ट्विटर यूजर्स ने प्रियंका और 'क्वांटिको' के मेकर्स पर अपनी भड़ास निकाली थी. दरअसल 1 जून को प्रसारित किए गए एपिसोड में दिखाया गया है कि एक भारतीय न्यूयॉर्क में एक आतंकवादी घटना की प्लानिंग कर रहा है.
इसके अलावा हाल ही में प्रियंका रोहिंग्या शरणार्थियों के शिविरों में गई थी जिसपर भी उन्हें जमकर ट्रोल किया गया. यूनिसेफ की वैश्विक सद्भावना दूत प्रियंका चोपड़ा ने एक तस्वीर ट्वीट कर कहा था कि, "मैं रोहिंग्या शरणार्थी शिविरों के दौरे पर हूं. मेरे अनुभवों को साझा करने के लिए मुझे इंस्टा पर फॉलो करें. बच्चे बेघर हो गए हैं, हमें ख्याल रखना चाहिए." इस ट्वीट के बाद एक यूजर ने कहा कि रोहिंग्या पहुंच गई, लेकिन कभी कश्मीर पंडितों का दर्द जानने क्यों नहीं गईं.