प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) ने 1 दिसंबर को जोधपुर (Jodhpur) के उमेद भवन पैलेस (Umaid Bhawan Palace) में बेहद ग्रैंड अंदाज में शादी की. क्रिस्चियन परम्परा से शादी करने के बाद आज ये दोनों हिंदू रिती रिवाज से शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इसी बीच प्रियंका को लेकर एक ऐसी खबर आई है जिसने सभी को हैरान कर दिया है. बताया जा रहा है कि प्रियंका और उनका परिवार शादी में इतना मगन है कि वें बरेली (Bareily) स्थित अपने घर चोपड़ा हाउस (Chopra House) को सजाना तक भूल गए. इस बात का खुलासा जैसे ही वहां के स्थानिकों के बीच हुआ तो वो फौरन आगे आए और मिलकर प्रियंका के इस घर को खूबसूरत रूप से सजाया.
बताया जा रहा है कि प्रियंका चोपड़ा का 'चोपड़ा हाउस' बेकार हालत में पड़ा हुआ है. जब स्थानिकों को इस बारे में पता चला कि उस घर का केयर टेकर अकेले उस घर को सजाने का खर्च नहीं उठा सकता तो वह सभी वहां पहुंचे. इसके बाद समाज सेवकों और जिला प्रशासन की मदद से शनिवार की शाम को इस घर को सजाया गया. पिछले 20 साल से इस घर की देखरेख कर रहे परमेश्वर राय पांडे ने मीडिया से बातचीत की. न्यूज 18 से बातचीत में परमेश्वर ने कहा कि प्रियंका का परिवार इस समय शादी के काम में काफी व्यस्त है और ऐसे में वह अपने घर पर ध्यान देना भूल गए होंगे. लेकिन बरेली की जिला प्रशासन और वहां के लोगों ने प्रियंका के प्रति अपना प्रेम दर्शाया और उस घर को मिलकर सजाया.
ये भी पढ़ें: Congratulations! निक जोनस की हुईं प्रियंका चोपड़ा, क्रिश्चियन रीति-रिवाज से हुई शादी
आपको बता दें कि चोपड़ा हाउस बरेली के कुंवरपुर (Kunwarpur) इलाके में स्थित है. सोशियल ग्रुप राधे श्याम स्मृति समारोह आयोजन समिति (Radheshyam Smriti Samaroh Aayojan Samiti) के सदस्यों ने मिलकर इस घर को सजाने का जिम्मा उठाया.