दिल्ली में अपनी नई फिल्म की शूटिंग के बाद मुंबई पहुंची श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) अब मालदीव के लिए रवाना हो चुकी हैं. वो अपने कजिन प्रियांक शर्मा (Priyaank Sharma) की शादी में शामिल होने के लिए जा रही हैं. उन्हें मुंबई एअरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान श्रद्धा कपूर के साथ उनके भाई सिद्धांत भी मौजूद रहें. तो वहीं शजा (Shaza Morani) की बहन जोया मोरानी भी शादी में शामिल होने के लिए जा रही हैं. खास बात ये रही कि इन 3 तीनों ने एक जैसे टीशर्ट पहन रखे थे. जिसमें शजा और प्रियांक की शादी का जिक्र किया गया है.
वाईट टीशर्ट और शॉर्ट डेनिम में श्रद्धा कपूर का लुक देखते ही बन रहा था. वाईट कलर की सिनकर में श्रद्धा एअरपोर्ट पर कहर ढा रही थी.
आपको बता दे कि प्रियांक पद्मिनी कोल्हापुरे के बेटे हैं. ऐसे में श्रद्धा कपूर के कजिन कहलाते हैं. जबकि शजा नामी प्रोड्यूसर करीम मोरानी बेटी हैं. दोनों ने इससे पहले 4 फरवरी को बेहद करीबी लोगों की मौजूद में शादी रचाई थी. जिसके बाद अब ये दोनों डेस्टिनेशन वेडिंग करने जा रहे हैं. जिसमें शामिल होने के लिए ये सभी सितारें रवाना हुए हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रद्धा कपूर डायरेक्टर लव रंजन की फिल्म कर रही हैं. जिसमें वो रणबीर कपूर की अपोसिट नजर आने जा रही हैं. दोनों की ये पहली फिल्म होगी जहां ये साथ साथ दिखाई देने जा रहे हैं. ये फिल्म अगले साल यानी 18 मार्च 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.