प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस को PM मोदी ने दिया ये खास तोहफा

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी को बीती रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटेंड किया

प्रियंका-निक को पीएम मोदी ने दी बधाई (Photo Credits- Instagram)

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) की शादी का ग्रैंड रिसेप्शन 4 दिसंबर, मंगलवार की शाम को दिल्ली (Delhi) के होटल ताज (Taj Hotel) के दरबार हॉल (Durbar Hall) में रखा गया था. 1000 लोगों की क्षमता वाले इस हॉल में प्रियंका और निक को शादी की बधाई देने देश की कई गणमान्य हस्तियां पहुंची. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) इस इवेंट में खास मेहमान थे. वो यहां निक और प्रियंका को शादी की तहे दिल से मुबारक बाद देने पहुंचे.

स्टेज पर आने के बाद पहले तो निक और प्रियंका ने उन्हें नमस्कार किया जिसके बाद उन्होंने इस शादीशुदा जोड़े को एक-एक गुलाब का फूल दिया और अपना आशीर्वाद दिया. इसके बाद प्रियंका ने निक के परिवार को पीएम मोदी से इंट्रोड्यूस कराया. एक तरफ जहां प्रियंका इस इवेंट पर शाइनिंग लहंगे में नजर आईं वहीं निक यहां ब्लैक टक्सेडो में नजर आए.

ये भी पढ़ें: प्रियंका-निक के ग्रैंड रिसेप्शन की शानदार तस्वीरें आई सामनें, न्यूली वेड कपल का लुक हुआ वायरल

बता दें कि इस ग्रैंड रिसेप्शन से पहले आज उनकी शादी की पहली तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने को मिली हैं. इन फोटोज को पीपल मैगजीन (People Magazine) ने स्पेशल तौर पर इंटरनेट पर शेयर किया है. इनमें प्रियंका की क्रिस्चियन और हिंदू वेडिंग की फोटोज देखने को मिली हैं. हिंदू वेडिंग की फोटोज में प्रियंका शादी के लाल जोड़े में वर माला पहने हुए नजर आईं वहीं निक जोनस इंडियन ट्रेडिशनल अवतार में बेहद हैंडसम लग रहे हैं.

Share Now

\