PM नरेंद्र मोदी बायोपिक को लेकर बड़ी खबर, लोकसभा चुनाव 2019 के बाद इस दिन होगी रिलीज 
पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक फिल्म में नरेंद्र मोदी (Photo Credits: Youtube)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' (PM Narendra Modi film) लोकसभा चुनाव 2019 के बाद 24 मई को रिलीज होगी. 23 मई को लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे घोषित होंगे जिसके बाद अगले दिन मेकर्स ने इस फिल्म को रिलीज करने का प्लान किया है. मेकर्स ने चुनाव आयोग के निर्देशन का पालन करते हुए इसकी रिलीज डेट अब 24 मई के लिए तय की है.

पीएम मोदी (PM Modi) के जीवन पर आधारित ये फिल्म 5 अप्रैल, 2019 को रिलीज होनी थी लेकिन इसको लेकर विपक्ष की तरफ से बढ़ते हंगामे के बाद इसे 11 अप्रैल की रिलीज के लिए सेट किया गया. लेकिन लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections 2019) तक फिल्म पर चुनाव आयोग (election commission) ने बैन लगाते हुए कहा कि चुनाव तक किसी भी राजनेता या पॉलिटिकल पार्टी का महिमंडन करती हुई किसी भी तरह की फिल्म को रिलीज नहीं किया जाना चाहिए.

इसके चलते फिल्म के मेकर्स दुविधा में पड़ गए थे. चुनाव आयोग ने कहा था कि फिल्म लोकसभा चुनाव के अंतिम दिन 19 मई तक ये फिल्म को रिलीज और इसका प्रचार न किया जाए. अब मेकर्स ने इसके लिए नया डेट तय किया है.

फिल्म के प्रोड्यूसर संदीप सिंह (Sandip Ssingh) ने इस फिल्म पर भरोसा जताते हुए कहा कि उन्होंने कानून और चुनाव आयोग के आदेशों का पालन करते हुए 24 मई की रिलीज डेट तय की है. ऐसा पहली बार होगा जब किसी फिल्म को 4 दिन से ज्यादा प्रमोट नहीं किया जाएगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि अब इस फिल्म को लेकर किसी को आपत्ति नहीं होगी.

इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) लीड रोल हैं. साथ ही इस फिल्म में बोमन ईरानी (Boman Irani), मनोज जोशी (Manoj Joshi), प्रशांत नारायणन (Prashant Narayanan), जरीना वहाब (Zarina Wahab), बरखा सेनगुप्ता (Barkha Sengupta) समेत अन्य कई कलाकारों ने काम किया है. इस फिल्म का निर्माण संदीप सिंह समेत सुरेश ओबेरॉय और आनंद पंडित ने किया है.