पीएम मोदी की एंट्री से Man vs Wild ने बनाया रिकॉर्ड, 3.6 बिलियन इंप्रेशन के साथ बना दुनिया का सबसे Trending शो

उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National Park) में फिल्माए गए इस शो को लोगों ने काफी पसंद किया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस शो को 3.6 बिलियन इंप्रेशन मिला है. जो एक रिकॉर्ड है.

बेयर ग्रिल्स और पीएम मोदी (Image Credits: Twitter)

हाल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिस्कवरी चैनल (Discovery Channel) के शो 'मैन वर्सेज वाइल्ड' (Man Vs Wild) के स्पेशल एपिसोड में नजर आए थे. इस शो में प्रसारण 12 अगस्त को टीवी पर हुआ था. इस शो में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) एक साथ एडवेंचर करते दिखाई दिए थे. उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National Park) में फिल्माए गए इस शो को लोगों ने काफी पसंद किया. इस शो को देश के विदेश में भी बेहद प्यार मिला. यही वजह रही कि इसने अब अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर दिया हैं. दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस शो को 3.6 बिलियन इंप्रेशन मिला है. जो एक रिकॉर्ड है.

इस बात की जानकारी खुद शो के होस्ट बेयर ग्रिल्स ने दी है. उन्होंने लिखा कि  पीएम मोदी के साथ मैन vs वाइल्ड का एपिसोड आधिकारिक रूप से दुनिया का सबसे ट्रेंडिग टेलीविजन इवेंट रहा. 3.6 बिलियन. इसने सुपर बॉल के इवेंट को भी पछाड़ दिया है जिसके 3.4 बिलियन सोशल इंप्रेशन हैं. उन सभी लोगों का शुक्रिया जिन्होंने इस शो को ट्यून इन किया. यह भी पढ़े: बेयर ग्रिल्स ने जब पीएम से अपनी रक्षा के लिए बाघ को मारने का तरीका बताया तो मोदी ने कहा- मुझे ऐसे संस्कार नहीं मिले

आपको बता दे कि इस शो को शूट करने के बाद बेयर ग्रिल्स ने एक इंटरव्यू में कहा कि इसमें पीएम मोदी का वह रूप देखने को मिलेगा जो पहले कभी नहीं देखा गया होगा. ग्रिल्स ने कहा, 'जबतक मुसीबत नहीं आती तब तक किसी का असली रूप आप जान नहीं सकते. यह देखकर अच्छा लगा कि पीएम मोदी जैसा वर्ल्ड लीडर मुश्किल हालातों में भी शांत और स्थिर रहता है.'

Share Now

\