आमिर खान और पीएम मोदी के बीच ट्विटर पर हुई ये बातचीत आप मिस नहीं करना चाहेंगे
आमिर खान ने किया पीएम मोदी के सिंगल यूज प्लास्टिक को खत्म करने वाली मुहीम का समर्थन तो अब पीएम ने भी आमिर का शुक्रिया अदा किया है.
कुछ दिनों पहले पीएम मोदी ने ऑल इंडिया रेडियो पर प्रसारित होने वाले अपने कार्यक्रम 'मन की बात' में लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल करने की अपील की थी. जिसके बाद आमिर खान भी पीएम के इस आह्वान का समर्थन करते दिखाई दिए. आमिर खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस मिशन का समर्थन करते हुए प्लास्टिक के सिंगल यूज को रोकने की अपील की. आमिर ने लिखा कि "माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए 'सिंगल यूज प्लास्टिक' को रोकने के मिशन का हम सभी को सपोर्ट करना चाहिए. यह हम सब पर है कि हम 'सिंगल यूज प्लास्टिक' बंद करें."
जिसके बाद अब पीएम मोदी ने भी आमिर खान का शुक्रिया किया है. पीएम ने ट्विटर पर लिखा “शुक्रिया आमिर खान, 'सिंगल यूज प्लास्टिक' को रोकने के इस मिशन का आपका सपोर्ट काफी महत्त्वपूर्ण हैं. आपके ये शब्द लोगों को इस मुहीम के प्रति इंस्पायर्ड करेंगे.”
वर्कफ्रंट की बात करे तो आमिर खान इन दिनों फिल्म 'लाल सिंह चड्डा (Lal Singh Chaddha)' पर काम कर रहे हैं. ये फिल्म हॉलीवुड क्लासिक फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' से प्रेरित है. फिल्मों में अपने एक्सपेरिमेंट के लिए मशहूर एक्टर एक बार फिर एक्सपेरिमेंट करते दिखेंगे. इस फिल्म में आमिर खान बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आएंगे. इस फिल्म का फैन्स को काफी बेसब्री से इंतजार है. आमिर खान स्टारर ये फिल्म 2020 में रिलीज होगी.