प्रियंका चोपड़ा के बाद बहन परिणीति चोपड़ा भी करने जा रही हैं शादी? सामने आई बड़ी जानकारी
खबरों की मानें तो प्रियंका चोपड़ा की शादी के बाद चोपड़ा परिवार में एक और भव्य सेलिब्रेशन की तैयारियां जल्द ही शुरू हो सकती हैं
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) की शादी के बाद अब चोपड़ा परिवार की बेटी परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) भी जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकती हैं. हाल ही में फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' (Namaste England) में नजर आईं परिणीति ने प्रियंका और निक की शादी के सेलिब्रेशन्स में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इसी के साथ परिणीति शादी में प्रियंका की ब्राइड्समेड के रूप में भी नजर आईं. अब मीडिया में खबर आई है कि प्रियंका के बाद परिणीति भी शादी करने का प्लान कर रही हैं.
मुंबई मिरर की खबर के अनुसार, प्रियंका चोपड़ा ने अपनी शादी से पहले प्री-वेडिंग डिनर पार्टी होस्ट की थी. इस पार्टी में प्रियंका और निक के दोस्तों के साथ ही परिणीति और उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड चरित देसाई (Charit Desai) भी मौजूद थे. कहा जा रहा है कि परिणीति और चरित जल्द ही शादी कर सकते हैं. ये दोनों एक दूसरे को काफी टाइम से डेट कर रहे हैं और अब ये अपने इस रिश्ते को एक स्टेप आगे ले जाने के मूड में हैं.
ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के परिवार के एक होने से बेहद खुश हैं परिणीति चोपड़ा
प्रियंका ने अपनी प्री-वेडिंग डिनर पार्टी की एक फोटो अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की थी जिसमें परिणीति और चरित भी नजर आए थे.
कौन हैं चरित देसाई?
आपको बता दें कि चरित ने ऋतिक रोशन स्टारर 'अग्निपथ' (Agneepath) की शूटिंग के दौरान करण मल्होत्रा (Karan Malhotra) को असिस्ट किया था. इसी के साथ फिल्म 'रन' के लिए उन्होंने राम गोपाल वर्मा को भी असिस्ट किया था. भूषण कुमार के लिए उन्होंने तीन गानों का निर्देशन भी किया है जिनमें 'घर से निकलते ही' (अरमान मालिक) 'ओ हमसफर' (नेहा कक्कड़-हिमांश कोहली) और 'गल सुन' (अखिल सचदेवा और स्नेह नमनंदी) जैसे गानें मौजूद हैं.
इस जगह हुई परिणीति और चरित की मुलाकात
रिपोर्ट में बताया गया कि परिणीति और चरित की मुलाकात 2016 में ड्रीम टूर कॉन्सर्ट के दौरान हुई थी. इस टूर पर उनके साथ कैटरीना कैफ, अलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन और आदित्य रॉय कपूर भी मौजूद थे. इस इवेंट पर चरित ने बिहाइंड द सीन्स वीडियोज बनाने की जिम्मेदारी की हुई थी.