आज के आधुनिक युग में जहां इंसान कई क्षेत्रों में सफलता हासिल कर रहा है वहीं कई ऐसे मौके भी सामने आए हैं जहां उसे जानवरों से सीख लेनी पड़ी है. सोशल मीडिया पर अब एक हाथी (Elephant) का वीडियो खूब वायरल (viral) हो रहा है. इस वीडियो में हाथी लोगों को स्वच्छता का संदेश देता हुआ नजर आ रहा है. इंटरनेट पर आए इस वीडियो में देखा गया कि हाथी जमीन पर पड़े कूड़े को अपने सूंड से उठाकर डस्टबिन में रख रहा है.
इस वीडियो को देखने के बाद परिणीती चोपड़ा भी इसे शेयर करने से खुद को रोक नहीं पाई. उन्होंने वीडियो को शेयर करके लिखा, "ओ माय गॉड. ये सबसे लाजवाब चीज है जो मैंने देखी है!! हा हा."
Omg this is the most fantastic thing I have ever seen!! Haha 😍😍 https://t.co/ElwZGNdwHc
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) July 12, 2019
इंटरनेट पर इस वीडियो को लोग खूब तारीफ कर रहे हैं और ये भी कह रहे हैं कि इंसानों को इस हाथी से सीख लेते हुए अपने पर्यावरण को स्वच्छ रखना चाहिए.
बात करें फिल्मों की तो परिणीती इन दिनों 'साइना नेहवाल बायोपिक' (Saina Nehwal Biopic) पर काम कर रही हैं. इसी के साथ वो फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' (A Girl in the Train) रीमेक में नजर आएंगी.