पुलवामा आतंकी हमला: PAK समर्थकों पर भड़के परेश रावल, मीडिया चैनलों से की ये अपील
पुलवामा आतंकी हमले से नाराज परेश रावल ने पाकिस्तान प्रेमियों को जमकर फटकार लगाई है
जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले (Pulwama District) में हुए आतंकी हमले से पूरे देशभर में क्रोध का माहोल है. इस हमले में 40 से भी ज्यादा सीआरपीएफ (CRPF) के जवान शहीद हो गए. अब इस हमले के बाद बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध कलाकार परेश रावल (Paresh Rawal) ने ट्विटर पर अपना क्रोध व्यक्त किया है. परेश रावल ने पाकिस्तान और आतंकवाद समर्थकों को जमकर लताड़ते हुए भारतीय मीडिया चैनलों से अपील भी की है.
परेश ने ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, "हमरे सभी नेशनल न्यूज चैनलों से अपील है कि कृपया करके आतंकवादियों के प्रति सहानुभूति रखने वाले किसी भी पाकिस्तानी या भारतीय व्यक्ती को हमारी भारत माता के खिलाफ जहर उगलने के न बुलाएं. इन कुत्तों के लिए हमारे घर में कोई जगह नहीं. इन कीड़ों को अपनी ही गंद में मरने दो."
इससे पहले इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए परेश रावल ने एक और ट्वीट किया था. इस ट्वीट में उन्होंने कहा, "पुलवामा में हुए इस कायरतापूर्ण कृत्य के लिए उन्हें बुरी से बुरी सजा मिली चाहिए. दुश्मनों को अंदर और बाहर से टारगेट करो. हमारे जवानों के प्रति भी हमारी कुछ जिम्मेदारियां हैं."
परेश एक इस ट्वीट से साफ जाहिर है कि पुलवामा हमले के बाद वो किस दुखी हैं. गौरतलब है कि सीआरपीएफ के जवानों के शहीद होने की खबर मीडिया में आने के बाद देशभर से पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक (surgical strike) की मांग उठ रही है.