The Legend of Maula Jatt Ban in India: पाकिस्तान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' को भारत में सिनेमाघरों में रिलीज करने की अनुमति नहीं दी गई है. इस फिल्म की रिलीज को लेकर यह फैसला भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में पिछले कुछ समय से चर्चा का विषय बना हुआ था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह निर्णय पाकिस्तान की ओर से भारतीय फिल्मों की रिलीज पर प्रतिबंध के चलते लिया गया है, जो 2019 से लागू है. लीजेंड ऑफ़ मौला जट्ट 1979 में आई मूवी मौला जट्ट का रीमिक्स है जिसे बिलाल लशारी ने डायरेक्ट किया था.
फवाद खान और माहिरा खान स्टारर फिल्म 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' इंडिया के सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो पाएगी. 10 साल के बाद कोई पाकिस्तानी फिल्म इंडिया में रिलीज होने वाली थी, जिसपर अब रोक लग गई है.
Pakistani film 'The Legend of Maula Jatt' is not being permitted in cinema theatres in India. It is learnt that the decision has been taken as Indian films have not been permitted in Pakistan since 2019: Sources
— ANI (@ANI) September 28, 2024
फवाद खान और माहिरा खान की यह फिल्म 2022 में पर्दे पर आई थी रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने दुनिया भर में 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. हालांकि उस दौरान इसे भारत में रिलीज नहीं किया गया था और अब फिल्म की रिलीज के करीब 2 साल बाद इसे भारत में रिलीज किया जा रहा है.
हाल ही में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने फिल्म रिलीज की खबर के सामने आने के बाद पाकिस्तानी फिल्मों और कलाकारों के खिलाफ विरोध जाहिर किया था. MNS नेता के नेता अमय खोपकर ने कहा है कि किसी भी पाकिस्तानी फिल्म को भारत में रिलीज नहीं होने देंगे. उन्होंने ये भी कहा कि अगर कोई पाकिस्तानी एक्टर भारत आया तो उसके हाथ पैर-तोड़ दिए जाएंगे. जब उनसे पूछा गया कि इस विरोध की असल वजह क्या है? तो उन्होंने कहा, 'हमारे देश पर पाकिस्तान की तरफ से लगातार हमले होते रहते हैं. पिछले हफ्ते भी कुछ हमले हुए, जिनमें हमारे जवान शहीद हुए'.