सर्जिकल स्ट्राइक 2: बालाकोट में वायुसेना की कार्रवाई से PAK कलाकारों में खौफ, कहा- हमें शांति चाहिए
भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद वहां के कलाकारों में भी खोफ का माहोल है
पाकिस्तान (Pakistan) के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बालाकोट में स्थित जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के सबसे बड़े आतंकी शिविर पर भारतीय वायुसेना ने सर्जिकल स्ट्राइक (surgical strike 2) करके उसे नेस्तनाबूत कर दिया. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते अब पाकिस्तानी कलाकारों की हालत भी कमजोर होती जा रही है. एक तरफ उनके भारत में आने और काम करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की बात हो रही वहीं दोनों ही देशों ने एक दूसरे की फिल्मों पर भी बैन लगा दिया है. पाकिस्तानी कलाकार जो ज्यादातर भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के रहमोंकरम पर पलते हैं, अब आर्थिक संकट का सामना करेंगे. वहीं 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना द्वारा किए सर्जिकल स्ट्राइक के चलते पाकिस्तानी कलाकारों के बीच खौफ और भी बढ़ गया है.
पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स ने ट्विटर के जरिए अब अमन और शांति की बात की है और साथ ही ये भी कह दिया कि युद्ध करना ठीक नहीं है.
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'रईस' से पैसे बटोर चुकी अभिनेत्री माहिरा खान ने ट्विटर पर लिखा, "लोग युद्ध के लिए चीयर कर रहे हैं. इससे बुरा और अज्ञानी काम और क्या हो सकता है. उम्मीद है समझदारी टिक पाएगी. पाकिस्तान जिंदाबाद."
एक्ट्रेस मावरा होकेन (Mawra Hocane) ने ट्विटर पर लिखा, "अगर हम इंसानी जान की कीमत रखते हैं तो ये जान जाएंगे कि वॉर में कोई भी विजेता नहीं होता. क्रिस्टोफर हॉलिडे. समय आ गया है कि एक इंसान के रूप में हम ये समझ लें. मीडिया को अब समझदारी से काम लेते हुए उकसाना नहीं चाहिए. ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम शांति फैलाएं और अपने शब्दों को बुरे नहीं भले के लिए इस्तेमाल करें. हमेशा शांति की कामना करती हूं."
फाहद मुस्तफा (Fahad Mustafa) ने लिखा, "वॉर कभी भी ये नहीं तय करता कि कौन सही है..लेकिन कौन बचा है. युद्ध के लिए हमेशा ना कहें."
आपको बता दें कि ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि वें पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में काम करने का वीजा न दें और उनपर पूरी तरह से बैन लगाएं.