जम्मू कश्मीर से धारा 370 (Artical 370) के खत्म किए जाने के फैसले को पाकिस्तान (Pakistan) पचा नहीं पा रहा हैं. दूसरे देशों से ना मिल रहे समर्थन से भी वो खिजा हुआ है. ऐसे में वो अपने ही देश में अलग अलग तरीके से भारत (India) का विरोध करने का प्रयास कर रहा है. ताजा जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान सरकार ने देश में भारतीय फिल्मों की सीडी की बिक्री के खिलाफ मुहिम शुरू की है. तो वहीं पाकिस्तान के इस कदम के बाद लेजेंडरी सिंगर आशा भोसले (Asha Bhosle) ने भी सोशल मीडिया पर उनकी टांग खिंचाई की हैं.
आशा भोसले ने ट्वीट करके पाकिस्तान को ट्रोल किया हैं. आशा भोसले ने लिखा कि ‘सोना भूल जाइए अब भारतीय फिल्मों की सीडी पर इन्वेस्ट करें. क्योंकि जल्द ही इनकी मांग बढ़ने वाली हैं.
Forget gold. Invest in Indian Movie cds. Soon to be in high demand 😊
— ashabhosle (@ashabhosle) August 16, 2019
आशा भोसले के कमेंट को पढ़ यूजर्स भी मस्त हो गए. पाकिस्तान के ट्रोल करने पर सभी लोग उनकी वाहवाही करते नहीं थक रहे हैं. एक यूजर ने लिखा ये एपिक ट्रोल है.
Epic trolling to Pakistan 😂
Well done Tai
— प्रशान्त पटेल उमराव (@ippatel) August 16, 2019
दूसरे यूजर ने लिखा- रजनीकांत के बाद फिल्म इंडस्ट्री से खड़ी होने वाली पहली शख्स.
Take a bow..
After Rajinikanth, first person to Stand up from the film industry.
— 𝕾𝖊𝖆𝖗𝖈𝖍𝕰𝖓𝖌𝖎𝖓𝖊 (@OfficeofVAK) August 16, 2019
एक यूजर ने लिखा कि आशा ताई रॉक्स.
Asha Tai Roxxx .... epic!!
— Srikanth (@srikanthbjp_) August 16, 2019
एक दूसरे यूजर ने पाकिस्तान का मजाक बनाया.
Porkistan banning Bolly CDs. Most pirated ones are made there
— Ashutosh Deshpande (@randomiserrr) August 16, 2019
यूजर ने लिखा आशा जी के पास वो टेस्ट है.
Asha ji has taste 💜🙂 and I just hype my boys pic.twitter.com/1kSKGpFFJs
— That Girl (@Misstiiq) August 16, 2019
यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा आशा जी कमाल का सेंस ऑफ ह्यूमर.
Mam !!
Fantastic sense of humour
— kamaal ka launda (@beingtrolll) August 16, 2019
आपको बता दे कि इससे पहले ‘पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी’ (पेमरा) ने भारतीय कलाकारों वाले और भारत निर्मित उत्पादों के विज्ञापनों के प्रसारण पर प्रतिबंध लगाया था. ‘डॉन’ अखबार ने सूचना मामले पर प्रधानमंत्री की विशेष सलाहकार फिरदौस आशिक अवान के हवाले से कहा, ‘‘हमने भारतीय विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगा दिया है और भारतीय फिल्में जब्त करने के लिये सीडी की दुकानों के खिलाफ मुहिम शुरू की है.’’
उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय संघीय राजधानी इस्लामाबाद में भारतीय फिल्मों के खिलाफ पहले ही मुहिम शुरू कर चुका है और प्रांतीय सरकारों के साथ मिलकर इसे जल्द देश के अन्य हिस्सों में भी चलाया जायेगा.
उन्होंने कहा, ‘‘आज गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने इस्लामाबाद में सीडी की कुछ दुकानों पर छापा मारा और भारतीय फिल्में जब्त की.’’
(Input Bhasha)