पद्म अवॉर्ड 2019: प्रभुदेवा और शंकर महादेवन समेत इन सितारों को मिला पद्मश्री का सम्मान, देखें वीडियोज
सोमवार को राष्ट्रपति भवन में मशहूर सिंगर शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan) और एक्टर-कोरियोग्राफर प्रभुदेवा (Prabhudeva) समेत मनोरंजन जगत के कई सितारों को पद्म श्री के सम्मान से नवाजा गया. इस सूची में शिवमणि (Sivamani) का नाम भी शुमार है
सोमवार को राष्ट्रपति भवन में मशहूर सिंगर शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan) और एक्टर-कोरियोग्राफर प्रभुदेवा (Prabhudeva) समेत मनोरंजन जगत के कई सितारों को पद्म श्री के सम्मान से नवाजा गया. इस सूची में शिवमणि (Sivamani) का नाम भी शुमार है. साथ ही दक्षिण भारत के सुपरस्टार मोहनलाल (Mohanlal) को पद्म भूषण का सम्मान दिया गया है. इस विशेष समारोह में 56 हस्तियों को पद्म अलंकरण दिए गए हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने इन कलाकारों को यह सम्मान दिया. इस समारोह के कुछ वीडियोज सामने आए हैं.
इस मौके पर शंकर महादेवन और प्रभुदेवा काफी खुश नजर आए. प्रभुदेवा ने इस अवसर पर धोती के साथ शर्ट पहन रखी थी और वह हमेशा की तरह काफी हैंडसम लग रहे थे. एक नजर डालिए इन वीडियोज पर:-
राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में राजनीतिक और खेल जगत से जुड़ी हस्तियों को भी सम्मानित किया जा रहा है. फ्री स्टाइल रेसलर बजरंग पुनिया (Bajrang Punia), टेबल टेनिस स्टार शरत कमल (Sharath Kamal), भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर हरिका द्रोनावल्ली (Harika Dronavalli) और कबड्डी के खिलाड़ी अजय ठाकुर (Ajay Thakur) जैसे खिलाड़ियों को भी सम्मान दिया गया है.