Oscars 2019 Live Streaming: भारत में यहां ऑनलाइन देख सकते हैं 91वां अकादमी पुरस्कार

भारत में ऑस्कर अवॉर्ड्स 2019 को ऑनलाइन देखने का ये है सबसे आसन तरीका. यहां जानें

ऑस्कर अवॉर्ड्स 2019 (Photo Credits: Wikimedia Commons)

Oscars Awards 2019: 'द अकैडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंस' (The Academy of Motion Picture Arts and Sciences) इस साल ऑस्कर अवॉर्ड्स 2019 का आयोजन 24 फरवरी को करने जा रही है. यहां साल 2018 की बेहतरीन फिल्मों को सम्मानित किया जाएगा. बताना चाहेंगे की फैंस इस ग्रैंड इवेंट को ऑस्कर की आधिकारिक वेबसाइट oscar.go.com पर लाइव देख सकते हैं. भारत में फैंस भी इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग (live streaming) का भरपूर आनंद ले सकते हैं.

इसके लिए वो हॉटस्टार (Hotstar)की मदद ले सकते हैं. इस एप पर भी ये इवेंट प्रसारित किया जाएगा. हॉटस्टार के जरिए देखने के लिए यहां क्लिक करें. साथ ही स्टार मूवीज चैनल (Star Movies Channel) पर दर्शक इस इवेंट को लाइव देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: OSCAR AWARDS 2019: ऑस्कर अवॉर्ड्स 2019 की पूरी नॉमिनेशन लिस्ट, यहां लाइव देख सकते हैं ये ग्रैंड इवेंट

भारत में इस इवेंट को सुबह 5 बजे से प्रसारित किया जाएगा जहां पुरस्कार वितरण समारोह से इसकी शुरुआत की जाएगी. इस इवेंट पर डांस और म्यूजिक का भी शानदार तड़का लगाया जाएगा. इवेंट की शुरुआत सुबह 6.30 बजे से होगी. अमरीका में इस अवॉर्ड सेरेमनी को एबीसी चैनल पर फरवरी 24, सुबह 5 बजे (लोकल टाइम अनुसार) से दिखाया जाएगा.

मीडिया में आई जानकारी के अनुसार, 30 साल में पहली बार ऐसा होगा जब ऑस्कर अवॉर्ड्स की प्रस्तुति बिना किसी होस्ट के की जाएगी और प्रेजेंटर्स के भरोसे ही इवेंट को पेश किया जाएगा.

ऑस्कर अवॉर्ड्स को दुनियाभर के 225 देशों में लाइव दिखाया जाएगा. इसी के साथ ऑस्कर के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर भी इसे लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए दिखाया जाएगा. इस इवेंट के लिए इस साल की नॉमिनेशन की लिस्ट भी आ चुकी है. लेकिन अबी कौन बाजी मारेगी ये तो जल्द ही पता चल जाएगा.

इस इवेंट की लिस्ट टेलीकास्ट को 3 घंटों के भीतर रखने के लिए, द अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंस ने फैसला किया है कि इसे चार केटेगरी में पेश किया जाए जिनमें सिनेमेटोग्राफी, एडिटिंग, लाइव एक्शन शॉर्ट्स, मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग जैसी श्रेणियां शामिल हैं. इन्हें कमर्शियल ब्रेक के दौरान सम्मानित किया जाएगा और विजेताओं की स्पीच को बाद में लाइव टेलीकास्ट में दिखाया जाएगा.

Share Now

\