Oscar Awards 2019: 'पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस' ने अवॉर्ड जीतकर बढ़ाई भारत की शान, जानें किस तरह हमारे देश से जुड़ी है यह फिल्म

अमेरिका में इस वक्त 91वें ऑस्कर अवॉर्ड चल रहे हैं. हॉलीवुड के कई मशहूर सितारें इस अवॉर्ड समारोह का हिस्सा बने हैं. इस बार सबकी नजरें फिल्म 'रोमा' पर थी क्योंकि इस फिल्म को 10 कैटिगरीज के लिए नॉमिनेट किया गया था.

पीरियड. एंड ऑफ सेंटेस ने जीता ऑस्कर ( (Photo Credit: Instagram)

91वें ऑस्कर अवॉर्ड्स की समाप्ति हो चुकी है . हॉलीवुड के कई मशहूर सितारें इस अवॉर्ड समारोह का हिस्सा बने थे. इस बार सबकी नजरें फिल्म 'रोमा' पर थी क्योंकि इस फिल्म को 10 कैटिगरीज के लिए नॉमिनेट किया गया था. 'रोमा' को बेस्ट फॉरन लैंग्वेज फिल्म का अवॉर्ड मिला है. एक फिल्म ने ऑस्कर्स में भारत की शान भी बढ़ाई है. यहां पर हम फिल्म 'पीरियड. एंड ऑफ सेंटेस' की बात कर रहे हैं. यह फिल्म भारतीय पृष्ठभूमि पर आधारित है और इस फिल्म ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट का अवॉर्ड जीता है. ब्लैक शीप, एंड गेम, लाइफबोट और अ नाइट ऐट गार्डन जैसी फिल्मों को हराकर 'पीरियड. एंड ऑफ सेंटेस' ने यह अवॉर्ड अपने नाम किया.

भारतीय फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म दिल्ली के पास की एक जगह हापुड़ में रहने वाली कुछ महिलाओं की कहानी को दर्शाती है. वो महिलाएं मासिक धर्म से जुड़ी रूढ़ियों के खिलाफ अपनी आवाज उठाती है. फिल्म तकरीबन 26 मिनट की है और इस फिल्म में रियल लाइफ पैडमैन अरुणाचलम मुरुगनाथन के काम को भी दिखाया गया है.

यह भी पढ़ें:-  Oscar Awards 2019: 'ग्रीनबुक' को मिला बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड, यहां देखें पूरी विनर लिस्ट

फिल्म का निर्देशन रायका जेताबची और मैलिसा बर्टन ने मिलकर किया है. अब जब इस फिल्म ने ऑस्कर जीत लिया है, निश्चित तौर पर यह भारत के लिए गर्व की बात है.

Share Now

\