Nitin Chauhaan: टीवी एक्टर नितिन चौहान ने की आत्महत्या! क्राइम पेट्रोल और Splitsvilla से हुए थे मशहूर

Nitin Chauhaan Death : क्राइम पेट्रोल (Crime Patrol) और स्प्लिट्सविला (Splitsvilla) से मशहूर हुए टीवी अभिनेता नितिन चौहान का मुंबई में निधन हो गया है. वह 35 साल के थे.

Nitin Chauhaan: टीवी एक्टर नितिन चौहान ने की आत्महत्या! क्राइम पेट्रोल और Splitsvilla से हुए थे मशहूर
Nitin Chauhaan Died

Nitin Chauhaan Suicide : रियलिटी शो 'दादागिरी 2' (Dadagiri 2) जीतने वाले टेलीविजन अभिनेता नितिन चौहान का गुरुवार को मुंबई में निधन हो गया. वह 35 साल के थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्राइम पेट्रोल (Crime Patrol) और स्प्लिट्सविला (Splitsvilla) से मशहूर हुए नितिन चौहान ने आत्महत्या की. फिलहाल पुलिस मौत के कारणों की पुष्टि के लिए हर एंगल से जांच कर रही है.

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले नितिन चौहान को 'दादागिरी 2' जीतने के बाद लोकप्रियता मिली. जिसके बाद उन्होंने एमटीवी के 'स्प्लिट्सविला 5' और 'जिंदगी डॉट कॉम', 'क्राइम पेट्रोल' और 'फ्रेंड्स' सहित कई अन्य शो में काम किया. नितिन आखिरी बार टेलीविजन पर 2022 में सब टीवी के शो 'तेरा यार हूं मैं' में नजर आये थे.

यह भी पढ़े-Rohit Bal Dies at 63: मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल का 63 साल की उम्र में निधन, फैशन इंडस्ट्री ने जताया शोक

नितिन चौहान के साथ काम कर चुकीं विभूति ठाकुर (Vibhuti Thakur) ने सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया है कि नितिन की मौत कथित तौर पर आत्महत्या से हुई है.

एक्ट्रेस विभूति ठाकुर ने नितिन चौहान को दी श्रद्धांजलि-

(Photo Credits: Instagram/@vibhhutithaakur)

बता दें कि अभिनेता के परिवार में उनके माता-पिता और बहन हैं. वह ‘स्प्लिट्सविला 5’, ‘दादागिरी’, ‘सुपरकॉप्स वर्सेज सुपरविलेन्स’, ‘तेरा यार हूं मैं’ और ‘क्राइम पेट्रोल’ जैसे शो का हिस्सा रहे हैं. फ़िलहाल अभिनेता के कथित आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं है. नितिन के पिता अपने बेटे का शव लेने के लिए मुंबई पहुंच चुके है. अभी अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.


संबंधित खबरें

Crime Patrol Actor Raghav Tiwari Attacked in Mumbai: 'क्राइम पेट्रोल' अभिनेता राघव तिवारी पर मुंबई में रोड रेज के दौरान हमला, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

Mumbai: क्राइम पेट्रोल से प्रेरित होकर पुजारी बनकर शख्स ने जैन मंदिर से चुराया सोना, गिरफ्तार

Maharashtra Shocker: क्राइम शो देखकर नाबालिग ने दिया हत्या और लूट को अंजाम, सबूत न मिले इसलिए 7वीं में पढ़ने वाले लड़के ने किया यह काम

क्राइम पेट्रोल फेम एक्ट्रेस प्रेक्षा मेहता की मौत से बेहद दुखी हुए करण कुंद्रा, कहा- अभी तो तुम्हारे आगे पूरी जिंदगी पड़ी थी

\