एक्ट्रेस नीति टेलर ने की सगाई, मंगेतर संग फोटो शेयर करके दी खुशखबरी
एमटीवी के पॉपुलर शो 'कैसी ये यारियां' से लोकप्रियता हासिल करने वाली एक्ट्रेस नीति टेलर ने सगाई कर ली है. नीति ने सोशल मीडिया पर अपने मंगेतर के साथ फोटो शेयर करके ये खुशखबरी सभी को दी है. इसी के साथ मीडिया में युए भी कहा जा रहा है कि नीति जल्द ही शादी कर सकती हैं.
एक्ट्रेस नीति टेलर (Niti Taylor) ने आज सगाई (engaged) कर ली है. एमटीवी (MTV) के हिट शो 'कैसी ये यारियां' (Kaisi Yeh Yaariyan) से लोकप्रियता हासिल करने वाली नीति ने आज इंस्टाग्राम पर अपने मंगेतर के साथ फोटो शेयर करके सभी को बताया कि उन्होंने सगाई कर ली है और वो बेहद खुश हैं. नीति ने इंस्टाग्राम पर एक रोमांटिक फोटो शेयर की है.
फोटो शेयर करके नीति ने लिखा, "अपनी जिंदगी के इस खूबसूरत लम्हें की शुरुआत पर मैं हर तरह के प्यार को महसूस कर रही हूं. आप सभी को इसके बारे में बताकर महसूस कर रही हूं. पिछले 10 साल में आप सभी का प्रेम और सपोर्ट मिला और अब मैं बताना चाहूंगी कि मैं सगाई कर रही हूं! हम अपने इस लम्हें को आप सभी के साथ शेयर करना चाहते हैं और अपनी जिंदगी की इस नई पारी के लिए आपका आशीर्वाद और दुआएं चाहते हैं."
आपको बता दें नीति के मंगेतर का नाम परीक्षित बावा (Parikshit Bawa) है. नीति ने कुछ ही दिनों पहले मीडिया में बयान देते हुए कहा था कि वो शादी नहीं कर रही हैं और फैमिली ट्रिप पर गई हुई हैं. लेकिन अब नीति ने अपनी सगाई की खबर देकर सभी को सरप्राइज कर दिया है.
बता दें कि नीति 'कैसी ये यारियां' में एक्टर पार्थ समथान Parth Samthaan) के साथ नजर आईं थी. पार्थ के साथ उनकी रिलेशनशिप की खबरें भी मीडिया में सुनने को मिल चुकी हैं. अब इन सभी चीजों को पीछे छोड़कर नीति अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने जा रही हैं.