फिल्म 'छिछोरे' में नितेश तिवारी ने अपने IIT कॉलेज के दौर को किया रिक्रिएट
'दंगल' (Dangal) के प्रसिद्ध निर्देशक अपनी आगामी फिल्म 'छिछोरे' (Chhichhore) के लिए इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए है और एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है. 'छिछोरे' के मजेदार ट्रेलर ने दर्शकों को फ़िल्म के प्रति प्रत्याशित कर दिया है लेकिन क्या आप जानते है कि फिल्म के कई दृश्य नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की निजी कॉलेज लाइफ से प्रेरित है!
'दंगल' (Dangal) के प्रसिद्ध निर्देशक अपनी आगामी फिल्म 'छिछोरे' (Chhichhore) के लिए इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए है और एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है. 'छिछोरे' के मजेदार ट्रेलर ने दर्शकों को फ़िल्म के प्रति प्रत्याशित कर दिया है लेकिन क्या आप जानते है कि फिल्म के कई दृश्य नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की निजी कॉलेज लाइफ से प्रेरित है!
निर्देशक नितेश तिवारी ने मुंबई के आईआईटी कॉलेज (IIT College) से अपनी पढ़ाई की है और वहाँ अपनी ज़िंदगी के कुछ हसीन पल बिताए है. कॉलेज लाइफ और दोस्ती पर आधारित फिल्म 'छिछोरे' में कई दृश्य नितेश के कॉलेज के दिनों से प्रेरित है और ये ही वजह है कि फिल्म के अधिकतम कॉलेज सीन की शूटिंग आईआईटी मुंबई में की गयी है.
नितेश तिवारी ने कहा: मैंने अपने आय.आय.टी के दिनों में चार साल कॉलेज हॉस्टल में गुजारे है. कॉलेज हॉस्टल में लोगो को अजीब नामो से बुलाना जैसे एक परंपरा थी. नितेश ने फिल्म के बारे में और जानकारी देते हुए कहा की फिल्म के पोस्टर में जो नाम है वह उनके कॉलेज हॉस्टल से ही मिले है जिसे हमने पात्रों के अनुरूप बनाया है. उद्धरण की तौर पर "एसिड" एक ग़ुस्सेल व्यक्ति का नाम होगा तो 'मम्मी' एक ऐसे व्यक्ति का नाम होगा जिसे हमेशा अपने घर और मां की याद आती है. मजेदार बात यह है की हॉस्टल में आपके रूममेट आपको इसी अजीब नाम से बुलायेंगे और आज भी में उन्हें उसी नाम से सम्भोदित करता हूं. मेरे आज अभी आय आय टी बॉम्बे (IIT Bombay) से कही दोस्त है जिनके नाम गप्पा, गुची , पयुक , बी - जीरो , दर्द कुमार, स्किनी, भिंडी, दंडा .
नितेश तिवारी अपनी फिल्म में एक वास्तविक टच देना चाहते थे और इसीलिए उन्होंने फिल्म की शूटिंग के लिए आईआईटी मुंबई का चयन किया है.
हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो इसमें दोस्ती के रिश्ते में नज़र आने वाले सभी तरह के इमोशन हैं: प्यार, गुस्सा, ह्यूमर, दुःख और छिछोरे के निर्माताओं ने दोस्ती के इस रिश्ते को पूर्णता और मजाकिया ढंग से निभाने में एक सराहनीय काम किया है. यहाँ तक कि फिल्म के मजेदार डायलॉग को भी दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है.