बिग बॉस हाउस में इस हफ्ते 'वीकेंड का वॉर' एपिसोड और भी ज्यादा मजेदार होने वाला है. एक तरफ जहां सलमान खान इस शो पर दर्शकों से रूबरू होंगे वहीं नेहा पेंडसे भी बिग बॉस हाउस में ग्लैमर का तड़का लगाती हुईं नजर आएंगी. मराठी एक्ट्रेस नेहा पेंडसे जोकि अपने हॉट पोल डांस के लिए भी काफी चर्चा में रही हैं, शो में भी अपना यही अंदाज दिखाती नजर आएंगी. शो के आनेवाले एपिसोड में नेहा घरवालों के सामने पोल डांस करती हुईं नजर आएंगी.
सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी देखने को मिला है जिसमें नेहा अपने वही हॉट और सेक्सी अंदाज में पोल डांस कर रही हैं. इस वीडियो को देखने के बाद यकीनन आप भी शो का अपकमिंग एपिसोड मिस नहीं करना चाहेंगे.
We are totally excited to watch #NehhaPendse do the pole dance today. Don’t miss to watch her groove in tonight’s episode of #BB12 at 9pm on @ColorsTV
~ #TeamNehhaPendse pic.twitter.com/XbTqLbuxoD
— Nehha Pendse (@NehhaPendse) October 7, 2018
Bigg Boss 12: नेहा पेंडसे का हॉट पोल डांस वीडियो जिसने पार की बोल्डनेस की सारी हद्दें
सोशल मीडिया पर भी नेहा के इसी अंदाज एक चलते काफी सारे फॉलोअर्स हैं. उनके इन वीडियोज को इंटरनेट पर लाखों लोग देख चुके हैं.
बात करें 'बिग बॉस 12' की आज भर्ती सिंह भी इस शो में दर्शकों का मनोरंजन करती हुईं नजर आएंगी.