बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने बोस्टन फिल्म फेस्टिवल (Boston Film Festival) में दो अवॉर्ड्स जीतकर देश का गौरव बढ़ाया है. नीना को यहां सर्वश्रेष्ट अभिनेत्री का अवॉर्ड (best actress award) मिला है. इसी के साथ उनकी फिल्म 'द लास्ट कलर' (The Last Color) को भी यहां बेस्ट फीचर फिल्म केटेगरी में अवॉर्ड मिला है. ऐसे में नीना को दी बड़ी जीत हासिल हुई है और उन्होंने अपनी इस सफलता के लिए फैंस का धन्यवाद भी किया है.
नीना ने इंटाग्राम पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए इस जानकारी को फैंस के साथ शेयर किया.
नीना की पोस्ट पर लोगों ने भी उनकी इस जीत के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी. आपको बता दें कि फिल्म 'द लास्ट कलर' के साथ सेलेब्रिटी शेफ विकास खन्ना (Vikas Khanna) ने अपने निर्देशन करियर की शुरुआत की.
View this post on Instagram
Phoolon ke rang se... #TheLastColor Coming soon to India! @vikaskhannagroup
उनकी इस फिल्म का फर्स्ट लुक काम फिल्म फेस्टिवल में रिलीज किया गया था जिसके बाद इसे न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल (New York Indian Film Festival) और इंडियन मीम फिल्म फेस्टिवल (Indian Meme Festival) में भी पेश किया गया.