मुंबई: सिनेमा संगठन के साथ NCP की तनातनी, FWICE के अध्यक्ष की कर दी पिटाई  
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

मुंबई में सिनेमा जगत से जुड़े संगठन FWICE यानी फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न सिने एंप्लॉयज इंडिया (Federation of Western Cine Employees India) के अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी (Virendra Tiwari) के साथ मारपीट की खबर प्रकाश में आई है. खबर है कि वीरेंद्र संगठन के काम में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party- NCP) की दखलंदाजी का विरोध कर रहे थे जिसके चलते उनके साथ हाथापाई की गई.  इस केस में पुलिस में मारपीट और अपहरण की शिकायत पुलिस में दर्ज की गई है.

अमर उजाला की खबर के अनुसार, शरद पवार (Sharad Pawar) की पार्टी एनसीपी (NCP) भी शिवसेना (Shiv Sena) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना- मनसे (MNS) की तरह ही मुंबई की फिल्म सियासत में अपने पांव जमाना चाहती है. ऐसे में फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न सिने एंप्लॉयज इंडिया के

अध्यक्ष ने एनसीपी का विरोध किया था जिसके बाद अंधेरी के कार्तिक कॉम्प्लेक्स स्थित उनके दफ्तर में एनसीपी के लोगों ने घुसकर उनके साथ मारपीट की. इतना ही नहीं, परिसर में मौजूद गाड़ियों के साथ भी तोड़फोड़ की बात रिपोर्ट में बताई गई है.

बताया गया कि एनसीपी के कार्यकर्ताओं ने वीरेंद्र को बंधक बना लिया और फिर उनकी पिटाई की गई. वीरेंद्र ने इस मामले में करण राजे नामके एनसीपी नेता पर आरोप लगाया है. इस मामले में पुलिस ने अपहरण और जानलेवा हमले का केस भी दर्ज कर लिया है.

गौरतलब है कि मुंबई में कई ऐसे संगठन कार्यरत हैं जो फिल्म सेट्स पर मजदूरों के हित के लिए काम करते हैं और इनकी एकता के चलते फिल्म प्रोड्यूसरों को भी इनके बीच तय नियमों का पालन करना पड़ता है. ऐसे में शिवसेना और मनसे ने फिल्म से जुड़े अपने संगठन बना रखे हैं. अब कहा जा रहा है कि एनसीपी भी फिल्मी सेट्स पर मजदूरों के बीच अपनी पकड़ बनाना चाहती है.