नवाजुद्दीन सिद्दीकी गांव पहुंचकर कर रहे हैं खेती, हाथ में फावड़ा लिए एक्टर ने शेयर किया ये Video
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपने गांव में मौजूद हैं और अपने फ्री टाइम में वो खेती करके अपना समय बिता रहे हैं. सोशल मीडिया पर नवाज ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो हाथ में फावड़ा लिए खेत में पानी साधते हुए नजर आए.
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) इन दिनों अपने गांव में मौजूद हैं और अपने फ्री टाइम में वो खेती करके अपना समय बिता रहे हैं. सोशल मीडिया पर नवाज ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो हाथ में फावड़ा लिए खेत में पानी साधते हुए नजर आए. नवाज का ये वीडियो बेहद सादगी भरा है और ये उनके पुराने दिनों की झलक दिखाती हैं जब वो एक्टिंग की दुनिया में इतने सफल नहीं थे.
नवाज ने अपने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, "आज का काम हो गया!!!!" बिहार के मुज्जफरपुर स्थित बुढाना (Budhana) के रहने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी ईद से ठीक पहले मुंबई से उत्तर प्रदेश सड़क मार्ग से अपने घर पहुंचे थे.
अब गांव पहुंचकर नवाज अपने उसी अंदाज में रह रहे हैं जैसा कि वो स्टार बनने से पहले थे. गौरतलब है कि नवाज इन दिनों अपनी पत्नी आलिया सिद्दीकी (Aliya Siddiqui) के साथ अपने विवाद के चलते सुर्खियों में हैं. आलिया ने उन्हें तलाक का नोटिस भेजते हुए उनपर कई आरोप लगाते हैं.
इसी बीच उनकी भतीजी ने नवाज के भाई मीनाज सिद्दीकी पर यौन शोषण (Sexual Harassment) और मारपीट का आरोप लगाते हुए दिल्ली के जामिया पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी.