Sidhu Returns on Kapil Show: नवजोत सिंह सिद्धू की 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में धमाकेदार वापसी, अर्चना पूरन सिंह के उड़ गए होश (Watch Video)
नेटफ्लिक्स पर चल रहे The Great Indian Kapil Show में दर्शकों को बड़ा सरप्राइज़ मिलने वाला है, क्योंकि कॉमेडी के बादशाह नवजोत सिंह सिद्धू की शो में ज़बरदस्त वापसी हो गई है. सिद्धू, जो पहले कपिल शर्मा के शोज़ में ‘परमानेन्ट गेस्ट’ के तौर पर नजर आते थे, एक बार फिर उसी अंदाज में लौटे हैं.
Sidhu Returns on Kapil Show: नेटफ्लिक्स पर चल रहे The Great Indian Kapil Show में दर्शकों को बड़ा सरप्राइज़ मिलने वाला है, क्योंकि कॉमेडी के बादशाह नवजोत सिंह सिद्धू की शो में ज़बरदस्त वापसी हो गई है. सिद्धू, जो पहले कपिल शर्मा के शोज़ में ‘परमानेन्ट गेस्ट’ के तौर पर नजर आते थे, एक बार फिर उसी अंदाज में लौटे हैं. इस बार उनके साथ मंच साझा करेंगी अर्चना पूरन सिंह, जिन्होंने सालों पहले सिद्धू के बाद उनकी जगह ली थी. नेटफ्लिक्स द्वारा शेयर किए गए नए प्रोमो में कपिल शर्मा अर्चना को एक बड़ा सरप्राइज़ देने की बात कहते हैं और जैसे ही सिद्धू की एंट्री होती है, अर्चना हैरान रह जाती हैं. कपिल मजाक में कहते हैं, "मुंह पे पट्टी बांध लो, अब बोलने का मौका नहीं मिलेगा!" सिद्धू भी अपनी ट्रेडमार्क शायरी से माहौल को और मजेदार बना देते हैं.
शो के बारे में बात करते हुए कपिल शर्मा ने कहा, “हमने वादा किया था कि हर 'फनीवार' हमारा परिवार बढ़ेगा और मैं बहुत उत्साहित हूं कि सिद्धू पाजी एक बार फिर हमारे परिवार का हिस्सा बन गए हैं. अर्चना जी और सिद्धू पाजी के साथ इस सीज़न में मस्ती, चुटकुले और शायरी तीन गुना हो चुकी है.”
देखें प्रोमो वीडियो:
सिद्धू की वापसी से शो के पुराने फैंस खासे उत्साहित हैं. एक समय था जब सिद्धू के ठहाके और शायरी ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ की जान हुआ करते थे. अब देखना दिलचस्प होगा कि अर्चना और सिद्धू की जुगलबंदी से दर्शकों को कितना एंटरटेनमेंट मिलता है. कपिल शर्मा के शो का यह नया प्रोमो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और फैंस सिद्धू की वापसी को 'एपिक मोमेंट' बता रहे हैं.