आज प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करेंगे नाना पाटेकर

अभिनेता नाना पाटेकर पर फिल्म 'चॉकलेट' की एक्ट्रेस ने सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप लगाया था. इस खबर को सुन सभी हैरान रह गए थे. अभिनेत्री का कहना था कि फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर नाना पाटेकर ने उनके साथ गलत व्यवहार किया था

आज प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करेंगे नाना पाटेकर

अभिनेता नाना पाटेकर पर फिल्म 'चॉकलेट' की एक्ट्रेस ने सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप लगाया था. इस खबर को सुन सभी हैरान रह गए थे. अभिनेत्री का कहना था कि फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर नाना पाटेकर ने उनके साथ गलत व्यवहार किया था. एक गाने की शूटिंग के दौरान वह उनके साथ इंटिमेट स्टेप्स करना चाहते थे. अभिनेत्री ने यह भी बताया था कि नाना ने उन्हें धमकाने के लिए गुंडे भी भेजे थे. अभी तक नाना पाटेकर ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. नाना फिल्म हाउसफुल 4 की शूटिंग में व्यस्त थे और इसी सिलसिले में वह जैसलमेर गए हुए थे. उन्होंने कहा था कि वह मुंबई आकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

बताया जा रहा था कि आज मुंबई में नाना पाटेकर मीडिया से रूबरू होंगे लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कैंसिल कर दी हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोरियॉग्रफर गणेश आचार्य के भी शामिल होने की खबर थी.

यह भी पढ़ें : - तनुश्री दत्ता को लेकर नाना पाटेकर ने कहा था - वो बच्ची मेरी बेटी से भी छोटी है, देखें Video

नाना के बेटे मल्हार ने मीडिया से कहा है कि, "हम आपको यह जानकारी देना चाहते हैं कि सोमवार को कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं होगी. आप सभी अपने प्रेस के साथियों को इस बारे में सूचना दे दें. आगे हम जो भी कार्रवाई करेंगे, उसके बारे में हम आपको जल्द ही सूचना देंगे.

बता दें कि इस विवाद के बाद कई ऐसे मामले सामने आए हैं. जहां निर्देशक विकास बहल पर यौन शोषण का आरोप लगा है, वहीं एक्टर रजत कपूर पर भी गलत व्यवाहर का आरोप लगाया गया है.


संबंधित खबरें

Anil Kapoor in King: शाहरुख खान की 'किंग' में अनिल कपूर निभाएंगे मेंटर का रोल, 18-20 मई से शुरू होगी शूटिंग

Govinda-Sunita Controversy: गोविंदा की गैरमौजूदगी पर पत्नी सुनीता का बयान - 'घर बैठकर जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं'

भारत-पाक तनाव के बीच Mawra Hocane को 'सनम तेरी कसम' एल्बम के कवर से हटाया गया

Prabhas Patriotic Film Fauji: 'फौजी' में देशभक्ति के रंग में नजर आएंगे प्रभास, 15 अगस्त 2026 को रिलीज की तैयारी

\