फिल्म ‘इशक्जादे’ से अपनी शुरुआत करने वाले अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा अब एक बार फिर एक नई कहानी के साथ दर्शकों के सामने पेश हो गए हैं. इस बार ये फिल्म ‘नमस्ते इंग्लैंड’ के साथ एक अनोखी कहानी लेकर आए हैं जिसमें प्यार, संघर्ष और महिला सशक्तिकरण का मैसेज दिया गया है. आज इंटरनेट पर इस फिल्म के मेकर्स ने इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया.
फिल्म के ट्रेलर में देखा गया कि अर्जुन और परिणीति एक दूसरे से प्रेम करते हैं. इसकी कहानी शुरू होती है पंजाब से और जा पहुंचती है इंग्लैंड. ट्रेलर में दिखाया गया कि परिणीति के अपने कुछ सपने हैं जिसे पूरा करने के लिए वो परेशान हैं. समाज में महिलाओं को जिस तरह से काम करने और फैसले लेने पर पाबंदी है, परिणीति इन सभी से ऊपर उठकर अपने सपनों को पूरा करने की राह पर निकल पड़ती हैं.
आपको बता दें कि इस फिल्म का पोस्टर काफी पहले रिलीज कर दिया गया था जिसके बाद दर्शकों को इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार था. फिल्म के ट्रेलर को इंटरनेट पर काफी अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है.
इस फिल्म का निर्देशन विपुल अमृतलाल शाह ने किया है और ये फिल्म 19 अक्टूबर, 2018 को रिलीज हो रही है.