Dhootha on IFFI: 54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हुआ नागा चैतन्य की सीरीज 'धूथा' का जोरदार प्रदर्शन, 1 दिसंबर को Prime Video पर होगा प्रीमियर (View Pics)
प्राइम वीडियो ने अपनी मच अवेटेड पहली लॉंग फॉर्मेट तेलुगु ओरिजिनल सीरीज 'धूथा' को 54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में शोकेस किया. इस ग्रैंड प्रीमियर में सीरीज की लीड कास्ट, नागा चैतन्य अक्किनेनी और पार्वती थिरुवोथु, नॉर्थस्टार एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के निर्माता शरथ मारार और निदेशक विक्रम के. कुमार ने हिस्सा लिया.
Dhootha: प्राइम वीडियो ने अपनी मच अवेटेड पहली लॉंग फॉर्मेट तेलुगु ओरिजिनल सीरीज 'धूथा' को 54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में शोकेस किया. इस ग्रैंड प्रीमियर में सीरीज की लीड कास्ट, नागा चैतन्य अक्किनेनी और पार्वती थिरुवोथु, नॉर्थस्टार एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के निर्माता शरथ मारार और निदेशक विक्रम के. कुमार ने हिस्सा लिया. इस दौरान प्राइम वीडियो इंडिया के कंट्री डायरेक्टर सुशांत श्रीराम भी मौजूद थे. Shehar Lakhot: Prime Video ने अपकमिंग नॉयर क्राइम ड्रामा 'शहर लाखोट' के दिलचस्प किरदार पोस्टर किए जारी, 30 नवंबर को होगा प्रीमियर (View Pics)
प्रीमियर में श्री पृथुल कुमार, निदेशक - आईएफएफआई, एमडी, एनएफडीसी लिमिटेड, संयुक्त सचिव (फिल्म), सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार और एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा की उपाध्यक्ष डेलिलाह एम. लोबो भी उपस्थित थीं.
इस सुपरनैचुरल सस्पेंस थ्रिलर में एक शानदार कलाकारों की टोली है, जिसमें प्रिया भवानी शंकर और प्राची देसाई भी अहम भूमिकाओं में हैं. धूथा नागा चैतन्य अक्किनेनी का ओटीटी डेब्यू हो जा रहा हैं और यह तेलुगु सिनेमा में पार्वती थिरुवोथु की भी शुरुआत है. 'धूथा' 1 दिसंबर को तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भारत और दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर प्रीमियर के लिए तैयार है.