नदीगर संगम चुनाव में वोट ना डालने को लेकर मायूस हुए सुपरस्टार रजनीकांत, कहा देर से मिला पोस्टल वोट
मुंबई में शूटिंग कर रहे साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत का पोस्टल वोट काफी देर से मिला जिसके चलते वो नदीगर संगम चुनाव में वोट नहीं डाल सके. जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी.
हर तीन साल में होने वाले तमिल सिनेमा के एक्टर्स एसोसिएशन के चुनाव आज हो रहे हैं. इस एसोसिएशन को नदीगर संगम (Nadigar Sangam elections) के नाम से भी जाना जाता है. पहले इस इलेक्शन को कैंसिल कर दिया गया था. जिसके बाद हाई कोर्ट (High Court) के फरमान के बाद अब इसके चुनाव तय समय पर किए जा रहे हैं. हालंकि इस इलेक्शन (Election) का रिजल्ट अगले आदेश के आने तक सामने नहीं लाया जाएगा. आज के इस चुनाव में तमिल के कई दिग्गज अपने वोट डालने पहुंचे. लेकिन तमिल सिनेमा (Tamil Cinema) के सबसे बड़े सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) इस इलेक्शन में अपना वोट नहीं डाल पाए. जिसकी जानकरी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी.
रजनीकांत (Rajinikanth) ने सोशल मीडिया पर बताया कि मैं मुंबई में शूट कर रहा हूं. नदीगर संगम इलेक्शन के लिए मुझे पोस्टल वोट 6.45 बजे मिला. कई प्रयासों के बाद भी मुझे ये पहले नहीं मिल सका. इस कारण मैं अपना वोट नहीं डाल सकता. ये बेहद अजीब और दुर्भाग्यपूर्ण हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए.
आपको बता दे कि रजनीकांत इन दिनों मुंबई में अपनी फिल्म दरबार की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म वो पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आने जा रहे हैं. इस फिल्म में रजनीकांत के संग एक्ट्रेस नयनतारा भी लीड रोल में दिखाई देंगी. जबकि हॉलीवुड के बड़े स्टार बिल ड्यूक भी नजर आएंगे.