चेन्नई में लगातार हो रही भारी बारिश ने सुपरस्टार रजनीकांत के पोएस गार्डन स्थित घर को भी अपनी चपेट में ले लिया है. यह आलिशान बंगला शहर के प्रमुख स्थलों में से एक माना जाता है, जो बारिश के कारण पानी में डूब गया, जिससे घर में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई.
तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो और तस्वीरों में रजनीकांत के विला के आसपास भारी मात्रा में पानी दिखाई दे रहा है. यह इलाका टेयनाम्पेट के पॉश रिहायशी क्षेत्र में आता है, जो कई मशहूर हस्तियों और उद्योगपतियों का निवास स्थान है. हालांकि, नगर निगम ने पानी की निकासी के लिए तुरंत आपातकालीन कदम उठाए, लेकिन लगातार बारिश और कमजोर जल निकासी व्यवस्था के चलते स्थिति गंभीर बनी रही.
#JUSTIN | சென்னை போயஸ் கார்டனில் உள்ள ரஜினி இல்லத்தை சூழ்ந்த மழை நீர்#Rajinikanth #PoesGarden #Chennai #Rain #weatherupdates #ThanthiTV pic.twitter.com/cvjXGzTZkm
— Thanthi TV (@ThanthiTV) October 15, 2024
स्टाफ और नगर निगम की त्वरित कार्रवाई
रजनीकांत के स्टाफ ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कड़ी निगरानी रखी और जलभराव से बचने के लिए तेजी से कदम उठाए. चेन्नई नगर निगम की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर पानी निकालने के प्रयास शुरू किए ताकि नुकसान को कम किया जा सके. रिपोर्ट्स के अनुसार रजनीकांत घर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक सावधानियां बरत रहे हैं.
#JUSTIN | சென்னை போயஸ் கார்டனில் உள்ள ரஜினி இல்லத்தை சூழ்ந்த மழை நீர்#Rajinikanth #PoesGarden #Chennai #Rain #weatherupdates #ThanthiTV pic.twitter.com/EQ9RmtAvRw
— Thanthi TV (@ThanthiTV) October 15, 2024
पोएस गार्डन में अन्य घर भी प्रभावित
रजनीकांत का घर ही नहीं, बल्कि इस पूरे इलाके में भारी बारिश का असर देखा जा रहा है. कई अन्य सेलिब्रिटी घरों में भी जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
चेन्नई में मानसून का कहर
तमिलनाडु में उत्तर-पूर्व मानसून के चलते चेन्नई के कई हिस्से बुरी तरह प्रभावित हैं. निचले इलाकों में पानी भरने से परिवहन व्यवस्था बाधित हो रही है, और लोगों को घर से बाहर निकलने में कठिनाई हो रही है.
चेन्नई नगर निगम ने नागरिकों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 1913 जारी किया है और स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की गई है. सरकार ने नागरिकों से TN Alert App पर मौसम से जुड़ी अपडेट्स चेक करने की अपील की है ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटा जा सके.