My Name is RaGa का टीजर रिलीज! कामसूत्र 3D के डायरेक्टर रूपेश पॉल बना रहे हैं राहुल गांधी पर फिल्म (Watch Video)
फिल्म 'माई नेम इज रागा' का ट्रेलर रिलीज (Photo Credits: YouTube)

मुंबई: आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) से पहले बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) में राजनीति के दिग्गज शख्सियतों पर एक के बाद एक कई फिल्मों का ऐलान किया जा रहा है. कुछ समय पहले ही भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) पर बनी फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' (The Accidental Prime Minister) ने खूब सुर्खियां बटोरी और अब कामसूत्र थ्री डी (Kamasutra 3D) के डायरेक्टर व मलयालम फिल्म मेकर रूपेश पॉल (Director Rupesh Paul) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की जिंदगी पर फिल्म बना रहे हैं.

अपनी विवादित फिल्मों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले रूपेश पॉल ने राहुल गांधी पर बन रही इस फिल्म का नाम 'माई नेम इज रागा' (My Name is RaGa) रखा है. यहां दिलचस्प बात तो यह है कि इस फिल्म के निर्देशन करने के अलावा इसकी कहानी भी उन्होंने ही लिखी है.

रिलीज हुआ फिल्म का पहला टीजर

माई नेम इज रागा फिल्म का फर्स्ट टीजर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का टीजर 4 मिनट 3 सेकेंड का है और अश्विनी कुमार फिल्म में राहुल गांधी का किरदार निभा रहे हैं. इस टीजर में राहुल गांधी के बचपन को दिखाया गया है और उनकी दादी व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद उनके डर को भी दर्शाने की कोशिश की गई है. इसमें उनके पिता राजीव गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के किरदार को भी दिखाया गया है.

फिल्म के टीजर में राजनीतिक करियर में राहुल गांधी के जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव को भी दिखाया गया है. खास बात तो यह है कि उनके फेलियर और सफलता की कहानी को दर्शाते इस टीजर में पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के किरदारों को भी दिखाया गया है. बता दें कि पीएम मोदी का किरदार हेमंत कपाड़िया निभा रहे हैं. यहभी पढ़ें: द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर विवाद: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोलकाता के मॉल में मचाया हंगामा, थिएटर का किया ये हाल 

देखिए फिल्म का फर्स्ट टीजर...

बताया जा रहा है कि यह फिल्म इसी साल अप्रैल में रिलीज होगी. राहुल गांधी के जीवन पर फिल्म बनाने वाले रूपेश पॉल इससे पहले 'द टेंपटेशन बिटवीन माई लेग्स', 'सैंट ड्रैकुला 3D', 'वाट द एफ और कामासुत्रा 3D' जैसी फिल्में बना चुके हैं और अपने विवादित फिल्मों को लेकर काफी सुर्खियां बटोर चुके हैं.