भारी बारिश के चलते अजय देवगन की हीरोइन रकुल प्रीत सिंह फंसी मुंबई एयरपोर्ट पर, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

मुंबई में भारी बारिश के कारण फिल्म दे दे प्यार दे में अजय देवगन की हीरोइन रही एक्ट्रेस रकुल प्रीत मुंबई एयरपोर्ट पर फंसी हुई हैं. उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिये दी. रकुल प्रीत मुंबई एयरपोर्ट पर हैं उन्हें फ्लाइट नहीं मिल पायी हैं.

रकुल प्रीत (Image Credit: Instagram)

पिछले 2 दिनों से मुंबई (Mumbai) और महाराष्ट्र (Maharashtra) के कई इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश (Rain) के कारण जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है. मुंबई की लाइफ लाइन (Mumbai Life Line) कही जाने वाली लोकल ट्रेनों (Local Train) की आवाजाही पर असर पड़ा है तो वहीं सड़कों पर भी जाम (Traffic Jam) की स्थिति है. मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर भी जहाजों की उड़ान पर असर पड़ा है. ऐसे में आम जनता ही नहीं बल्कि सेलेब्स भी परेशान हुए हैं. मुंबई में भारी बारिश (Mumbai Rain) के कारण फिल्म दे दे प्यार दे में अजय देवगन की हीरोइन रही एक्ट्रेस रकुल प्रीत (Rakul Preet Singh) मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर फंसी हुई हैं. उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिये दी. रकुल प्रीत मुंबई एयरपोर्ट पर हैं उन्हें फ्लाइट नहीं मिल पायी हैं. रकुल ने ये ट्वीट कुछ घंटे पहले किया था.

दरअसल बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने ट्विटर से मुंबई एयरपोर्ट का हाल जानने की कोशिश की. सोनम ने पूछा की क्या कोई बता सकता है कि एयरपोर्ट शुरू हैं.

ऐसे में रकुल प्रीत ने ट्वीट करके बताया की कल रात से ही कोई फ्लाइट नहीं उड़ान भर सकी है. मैं एयरपोर्ट पर ही फंसी हुई हूं.

आपको बता दे कि महाराष्ट्र के ज्यादातर हिस्सों में कहर बरपा रही है. इसी बीच, उत्तर-पश्चिम मुंबई के मलाड में मंगलवार तड़के एक दीवार गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई, वहीं पुणे में भी एक दीवार गिरने से सात लोगों की मौत हो गई। लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश सरकार ने मुंबई में दो जुलाई को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, तटीय कोंकण के भागों में तेज से मूसलाधार बारिश की प्रबल संभावना है, जिस कारण महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई शहर में सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है. बारिश के कारण राज्य में पिछले पांच दिनों से अब तक लगभग 50 लोगों की मौत हो चुकी है.

(IANS Input)

Share Now

\