नाना पाटेकर को मिली क्लीन चिट तो तनुश्री दता ने मुंबई पुलिस पर साधा निशाना
तनुश्री दत्ता ने पुलिस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि उन्होंने ऐसे इंसान को क्लीन चिट दी है जिसने पास्ट में कई महिलाओं को डराया और धमकाया है.
तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) द्वारा नाना पाटेकर (Nana Patekar) पर लगाए गए यौन शोषण (Sexual Harassment) के आरोप के मामले में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को कोई पुख्ता सबूत ना मिलने के बाद पुलिस ने इस केस को बंद करने का फैसला कर लिया है. पुलिस के फैसले के बाद अब एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) का स्टेटमेंट (Statement) भी सामने आया है. तनुश्री ने पुलिस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि उन्होंने ऐसे इंसान को क्लीन चिट (Clean Chit) दी है जिसने पास्ट में कई महिलाओं को डराया और धमकाया है.
न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक तनुश्री (Tanushree Dutta) ने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि एक भ्रष्ट पुलिस बल (Police Force) और कानून प्रणाली ने एक ज्यादा भ्रष्ट इंसान नाना को क्लीन चिट दे दी है. नाना पर पास्ट में फिल्म इंडस्ट्री की महिलाओं पर धमकाने और उत्पीड़न का आरोप है.
आपको बता दे कि मुंबई पुलिस ने तनुश्री दत्ता द्वारा की गई शिकायत के बाद नाना पाटेकर के खिलाफ FIR दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी थी. लेकिन पुलिस को इस मामले कोई एविडेंस नहीं मिला है. जिसके चलते अब वो इस मामले को बंद करने का फैसला किया.
तनुश्री ने नाना के खिलाफ 2008 में एक फिल्म के सेट पर उनका यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद नाना पाटेकर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 353 और 503 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई.
तनुश्री ने पहली बार 2008 में नाना के कथित दुर्व्यवहार के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा कि यहां फिल्मस्तान स्टूडियो में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के एक नृत्य की शूटिंग के दौरान अभिनेता ने उनका यौन उत्पीड़न किया था.