मुंबई (Mumbai) के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) रेलवे स्टेशन के पास 14 मार्च, गुरुवार शाम को एक फुट ओवरब्रिज (Foot Over Bridge) का बड़ा हिस्सा गिरने से हुए हादसे में छह लोगों की मौत हुई है जबकि 36 लोग घायल हैं. इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Chief Minister Devendra Fadnavis) ने ट्विटर पर शोक जताते हुए मुर्तकों के परिवार वालों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की.
अब बॉलीवुड के कई सारे सेलिब्रिटीज ने भी ट्विटर पर इस हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि (condolences) दी है. इन ट्वीट्स पर डालें एक नजर.
रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh): बेहद दर्दनाक हादसा..ये जानकर दुखी हूं कि कई सारे लोगों की जान चली गई. मृतकों के परिवारवालों के साथ मेरी संवेदनाएं और जख्मी लोगों के साथ मेरी दुआएं. मुंबई पुल हादसे को टाला जा सकता था. इस लापरवाही को माफ नहीं किया जा सकता."
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) : "दुखी हूं और शांतिरूप से प्रार्थना कर रहा हूं..!! मुंबई शहर."
T 3118 - In grief and in silent prayer .. !! Mumbai city
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 14, 2019
अनुपम खेर (Anupam Kher) : "मुंबई ब्रिज गिरने के हादसे के बारे में जानकर बेहद दुखी हूं. मृतक के परिवारवालों के साथ मेरी प्रार्थनाएं. भगवन उन्हें इस दुख को सहने की शक्ति दें."
Deeply saddened to know about the bridge collapse in Mumbai. My thoughts and prayers are with the bereaved families. May God give them strength to deal with this loss.🙏
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 14, 2019
हेमा मालिनी (Hema Malini) : "हादसा- इस बार मुंबई शहर के दिल में. सीएसटी स्टेशन पर फूट ओवर ब्रिज के गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई वहीं 36 लोगों की मौत हो गई. उन लोगों के साथ मेरी प्रार्थनाएं जिन्होंने इस हादसे में अपनी जान गंवा दी और जो लोग अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं."
Tragedy- this time in the heart of Mumbai! The foot overbridge at the CST suddenly collapsed killing 5 people & injuring at least 36. I pray for those who have lost their lives & for those now in hospital for treatment🙏
— Hema Malini (@dreamgirlhema) March 14, 2019
विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) : "मुंबई ब्रिज गिरने की खबर सुनकर सदमे में हूं. सीन के फोटोज और वीडियोज बेहद धक्कादायक हैं. पीड़ितों और उनके परिवारवालों के साथ हमारी दुआएं."
Perturbed to hear about the #MumbaiBridgeCollapse. So disturbing to see images and videos of the scene. Prayers for the victims and their families🙏
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) March 14, 2019
आपको बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने आज मुंबई में फुट ओवर ब्रिज गिरने से घायल लोगों से मुलाकात की. घायलों से मिलने के बाद उन्होंने कहा, "वार्ड में लगभग 10 घायल भर्ती हैं और एक आईसीयू में है. अब सभी खतरे से बाहर हैं. जांच मामले की उच्चस्तरीय जांच की जाएगी. एफआईआर दर्ज की गई है."