अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवाने निर्देशित वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ अपने रिलीज के समय से ही विवादों में घिरी हुई है. इस फिल्म को लेकर हाल ही में पश्चिम बंगाल की कांग्रेस समिति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करते हुए कहा कि फिल्म में राजीव गांधी का अपमान किया गया है. अब इसके बाद मुंबई स्थित 'यूथ नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस' के प्रेसिडेंट सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने नेटफ्लिक्स, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और ‘सेक्रेड गेम्स’ के निर्माताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. 'सेक्रेड गेम्स' के कुछ सीन्स को लेकर वो काफी नाराज हैं.
सुरेश जोकि ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन के भी प्रेसिडेंट हैं, का आरोप है कि इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की छवि खराब की गई है. इस बात को लेकर उन्होंने चेंबूर (मुंबई) पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज की है.
एनडीटीवी की खबर के अनुसार, सुरेश ने कहा, “नेटफ्लिक्स पर प्रसारित सीरियल ‘सेक्रेड गेम्स’ के चौथे एपिसोड में नवाजुद्दीन सिद्दीकी हमारे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को गालियां देते हुए नजर आ रहे हैं.” अपनी शिकायत में सुरेश ने कहा कि इस फिल्म में शाह बानो केस को लेकर पार्लियामेंट के फैसले पर भी सवाल उठाए गए हैं.
अब इस विषय को गंभीरता से लेते हुए सुरेश ने अपनी लिखित शिकायत में कहा, “ये मेरी औपचारिक शिकायत है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी, नेटफ्लिक्स, प्रोडक्शन हाउस, फिल्म के प्रोड्यूसर्स, निर्देशक अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवाने के खिलाफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट और भारतीय दंड संहिता की उचित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की जाए."