बेटी ईशा की विदाई सेरेमनी में भावुक हुए मुकेश अंबानी, वीडियो देख आपकी आंखें भी हो जाएंगी नम
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) और आनंद पीरामल (Anand Piramal) की शादी 12 दिसंबर को मुंबई में संपन्न हुई थी. ईशा की शादी के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) और आनंद पीरामल (Anand Piramal) की शादी 12 दिसंबर को मुंबई में संपन्न हुई थी. ईशा की शादी के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. अब उनकी विदाई सेरेमनी का एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अपनी बेटी को विदा करते वक्त मुकेश अंबानी काफी भावुक हुए थे. साथ ही नीता अंबानी भी अपनी बेटी की विदाई सेरेमनी में इमोशनल हो गई थी. जब आप इस वीडियो को देखेंगे, तब आपकी भी आंखें नम हो जाएगी.
इस वीडियो के बैकग्राउंड में 'लाडकी' सॉन्ग बज रहा है. तनिष्का संघवी ने इस गाने में अपनी मधुर आवाज दी है.
आपको बता दें कि ईशा अंबानी की शादी में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी. इस सूची में अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, शाहरुख खान और आमिर खान जैसे सितारों का नाम शुमार है. शादी के कार्यक्रम का आयोजन मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में किया गया था. इसके बाद 14 दिसंबर को मुंबई के जियो गार्डन्स में ईशा और आनंद की शादी की रिसेप्शन पार्टी रखी गई थी. इस ग्रैंड रिसेप्शन में भी बॉलीवुड के बड़े से बड़े स्टार्स शामिल हुए थे.