स्वरा भास्कर ने आर्टिकल शेयर कर कहा 'मुगलों ने बनाया देश को अमीर', ट्विटर पर हो गई ट्रोल
एक बार फिर स्वरा भास्कर यूजर्स के निशाने पर हैं. क्योंकि स्वरा ने एक आर्टिकल शेयर करते लिखा कि 'मुगलों ने देश को अमीर बनाया.' स्वरा के इस ट्वीट के बाद ही यूजर्स उन पर भड़क उठे और उन्होंने ट्रोल करना शुरू कर दिया.
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) आए दिन अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं. कभी किसी बयान के चलते ट्रोल (Troll) हो जाती है तो कभी लोग उनकी वाहवाही भी करते हैं. बावजूद इसके स्वरा बेबाक होकर हर मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया (Reaction) देती रहती है. ऐसे में अब एक बार फिर स्वरा भास्कर यूजर्स के निशाने पर हैं. क्योंकि स्वरा ने एक आर्टिकल (Article) शेयर करते लिखा कि 'मुगलों ने देश को अमीर बनाया.' स्वरा के इस ट्वीट के बाद ही यूजर्स उन पर भड़क उठे और उन्होंने ट्रोल करना शुरू कर दिया.
आपको बता दे कि स्वरा ने जो आर्टिकल शेयर किया था. उसके मुताबिक मुगल (Mughal) देश में विजेता के तौर पर आए लेकिन वो उपनिवेशवादी नहीं बल्कि भारतीय बनकर रहे. उन्होंने व्यापार, विकसित सड़कों, समुद्री मार्गों, बंदरगाहों को प्रोत्साहित किया. मुगलों के दौर में हिंदू सबसे अमीर थे.
स्वरा के इस ट्वीट यूजर्स ने आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा की जैसे ओसामा बिन लादेन ने दुनिया में शांति फैलाई. तो दूसरे एक यूजर ने उन्हें इतिहास में मुगलों के द्वारा किए गए आक्रमण के बारे में बताया। तो एक ने लिखा कि क्या रानी लक्ष्मीबाई, मंगल पांडे, तात्या टोपे जैसे लोग बेवकूफ थे.
आपको बता दे कि कुछ दिन पहले एक यूजर ने स्वरा के खिलाफ कई आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था. जिसके बाद स्वरा ने इसकी शिकायत मुंबई पुलिस को की थी. ट्विटर पर उस व्यक्ति ने स्वरा भास्कर को ट्रोल करते हुए उन्हें कन्हैय्या कुमार (Kanhaiya Kumar) की गैंग से जुड़ा बताया. स्वरा खुद भी उस व्यक्ति के ट्वीट को पढ़कर हैरान रह गईं. उन्होंने ट्विटर पर फौरन इसकी शिकायत मुंबई पुलिस (Mumbai Police) से की.