फैशन के मामले में रणवीर सिंह से मिल खाता है धोनी की बेटी जीवा का सेंस, पूरी कहानी हैरान कर देगी आपको
रणवीर सिंह, महेंद्र सिंह धोनी और जीवा धोनी (Photo Credits: Instagram)

भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने सोमवार को अपनी चार साल की बेटी जीवा (Ziva) का एक मजेदार किस्सा साझा करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, "बच्चे इन दिनों अलग हैं." धोनी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें अभिनेता रणवीर सिंह और जीवा को एक ही जैसा चश्मा पहने हुए देखा जा सकता है. मगर इस तस्वीर से अधिक दिलचस्प जीवा की प्रतिक्रिया थी, जो धोनी ने साझा की.

जीवा ने किस तरह से प्रतिक्रिया व्यक्त की, जब उसने देखा कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने भी उसी तरह का चश्मा पहन रखा है. इस पर धोनी ने लिखा, "जीवा ने ऐसी प्रतिक्रिया दी कि उन्होंने मेरा चश्मा क्यों पहना हुआ है. इसके बाद वह चश्मे को खोजने के लिए ऊपर जाती है और अंत में कहती है कि मेरे चश्मे तो मेरे पास ही हैं. बच्चे इन दिनों अलग हैं. साढ़े चार साल की उम्र में तो मैं सोच भी नहीं पाता कि मेरे पास भी उन्हीं की तरह के सनग्लास हैं. अगली बार जब वह रणवीर से मिलेगी तो मुझे यकीन है कि वह कहेगी कि मेरे पास भी आपके जैसा ही चश्मा है."

इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए रणवीर ने जीवा को 'फैशनिस्टा' (फैशन में रुचि रखने वाली) कहा.